पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र से 166.60 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त स्मैक की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए है। मौके से 2 तस्कर भागने में कामयाब रहे। बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
.
एसडीपीओ ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना मिली थी कि अरगरा चौक के पास शैलेन्द्र यादव(22) के घर से स्मैक का कारोबार चल रहा है। इनपुट के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी के लिए पहुंची टीम को देखते ही 3 धंधेबाज फरार हो गए। खदेड़कर शैलेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।
तस्कर के पास से बरामद स्मैक।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने अपने साथियों के बारे में बताया है। उसकी निशानदेही पर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है, इसका पता लगाया जा रहा है। छापेमारी टीम में डीआईयू के ऑफिसर जितेंद्र राणा, सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, अपर थानाध्यक्ष आयुष राज, एएसआई सूरज कुमार, सिपाही मो. सादिक हुसैन, श्वेता कुमारी, चितरंजन कुमार, सुनील कुमार कुशवाहा शामिल थे।