सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में बुधवार रात बेला के पास एक ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में 8 अन्य लोग घायल हुए हैं।
.
मृतक की पहचान खुशबू चिकवा के रूप में हुई है। घायलों में दो महिलाएं, पांच बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। सभी लोग माधवगढ़ के चिकवा परिवार से हैं। राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में से तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग रीवा जिले के गोविंदगढ़ में एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान बेला के पास ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।