कोतवाली थाने में बैठा फरियादी पक्ष
मुरैना की संजय कॉलोनी में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। घर के सभी सदस्य मौसी की लड़की की शादी में खांडोली गांव गए थे। इस दौरान चोर 13 तोला सोना और 2.16 लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गए।
.
मेन गेट की कुंडी काटकर हुई वारदात
सीताराम सिकरवार वाली गली निवासी संदीप सिकरवार के मकान में चोरों ने मुख्य दरवाजे की कुंडी काटकर प्रवेश किया। चोरों ने ताला नहीं तोड़ा, बल्कि कुंडी काटकर ताला वहीं लटका दिया, जिससे दूर से देखने पर घर सुरक्षित लगे।
फरियादी संदीप सिकरवार
दो अलमारियों से चोरी
पीड़ित के अनुसार, दो कमरों में रखी गोदरेज अलमारियों से जेवरात और नकदी चोरी की गई। एक अलमारी में दो सोने की अंगूठियां और 16 हजार रुपए थे, जबकि दूसरी में अन्य जेवरात और दो लाख रुपये रखे थे। चोरी हुए अधिकांश जेवर अहमदाबाद में रहने वाली बहन रानी के थे, जो वर्तमान में वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं।
सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध
कोतवाली थाना प्रभारी शिवम चौहान ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक फुटेज में रात करीब 2 बजे कुछ संदिग्ध लोग गली में दिखाई दिए हैं। मामले की जांच जारी है।