वाराणसी के कपसेठी में शनिवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर युवक लहूलुहान हो गया और अस्पताल जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
.
इसके बाद नाराज परिजन घटनास्थल पर शव रखकर बांस- बल्ली लगाकर सड़क को जाम कर दिया। इस बीच मौका पाकर ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। रात तक परिजन घटनास्थल पर शव लेकर अड़े हैं और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी विजय विश्वकर्मा (18) पुत्र सुभाष विश्वकर्मा बाइक से कालिका धाम की तरफ जा रहा था। घर से 200 मीटर दूर बरैनी से बालू लादकर तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे से उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया।
मौके पर मिस्त्री घायल होकर तड़पने लगा। आनन- फानन परिजन उसे कपसेठी के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने भी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर कपसेठी, बड़ागांव, मिर्जामुराद, राजातालाब थाने की फोर्स पहुंची। नायब तहसीलदार राजातालाब मौके पर पहुंचीं और परिजनों को समझने का प्रयास करती रहीं, लेकिन वह नहीं माने।
एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह ने बाबतपुर मार्ग पर मौके पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया कि जो भी सरकारी सुविधाएं हैं, आपको मिलेंगी। उधर, मौके पर आए एंबुलेंस को भी नाराज परिजनों ने वापस भेज दिया।
मृतक कपसेठी बाजार में एक मोटर गैरेज में मैकेनिक का काम करता था। दो भाई, दो बहनों में भाइयों में छोटा था। घटना के बाद से मां रीना देवी समेत परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।