बुजुर्ग से वीडियो में मारपीट करता व्यक्ति।
सागर के तुलसी नगर वार्ड में पड़ोसी के घर के बाहर बकरी बांधने के विवाद में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई। बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। जिसके बाद पुलिस
.
जानकारी के अनुसार, तुलसी नगर निवासी बाबूलाल अहिरवार (96) का शुक्रवार शाम पड़ोस में रहने वाले गयाप्रसाद अहिरवार से घर के बाहर बकरी बांधे और गंदगी करने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि गयाप्रसाद ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बुजुर्ग बाबूलाल से मारपीट कर दी।
मारपीट के बाद बुजुर्ग की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। शनिवार शाम बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
वीडियो के आधार पर दो लोगों को पकड़ा
बुजुर्ग के भतीजे नरेंद्र अहिरवार ने बताया कि गयाप्रसाद अहिरवार आए दिन अपनी बकरी को दादा बाबूलाल अहिरवार के घर के बाहर बांध देते थे। जिस कारण दोनों के बीच कहासुनी होती थी। बीते दिन भी बाबूलाल ने इसी बात को लेकर गयाप्रसाद को टोका। शुक्रवार को गयाप्रसाद ने दादा बाबूलाल से मारपीट की थी।
कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया
कुछ लोगों ने बुजुर्ग से मारपीट की है। आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।