लखनऊ6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एक दुर्घटना सामने आई है। वृंदावन योजना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक कार और बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में कार नहर में जा गिरी। बुलेट सवार इस हादसे में घायल हो गया। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बुलेट सवार को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज जारी है।

बुलेट से टकराने के बाद कार नहर में गिर गई।
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। उसे कोतवाली ले जाकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घायल बुलेट सवार की पहचान नहीं हो पाई है।