Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeझारखंडडॉ. चंदन बने विभाग के सांसद प्रतिनिधि - latehar News

डॉ. चंदन बने विभाग के सांसद प्रतिनिधि – latehar News


.

चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने डॉक्टर चंदन कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधि नामित किया गया है। उन्होंने उपायुक्त को पत्र लिखकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को सूचित करने की बात कही है। उन्होंने सिविल सर्जन को स्वास्थ्य विभाग संबंधित सभी बैठक की जानकारी देने की भी बात कही है। डॉ. चंदन कुमार ने कहा कि जो जिम्मेवारी सांसद द्वारा दी गई है। उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए अंतिम लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।

कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। जरूरतमंद रोगी और उनके परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। सांसद प्रतिनिधि बनने पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजधानी यादव, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, महामंत्री कमलेश कुमार सिंह, बंसी यादव, विष्णु गुप्ता, पवन कुमार, अनिल सिंह समेत कई लोगों ने बधाई दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular