नवादा में शनिवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। रामाशीष सिंह उर्फ लाटो सिंह के घर में चोर छत के रास्ते घुसे। इसके बाद उन्होंने वृद्ध दंपती को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी-बक्से तोड़कर नकदी और कीमती जेव
.
चोरों ने 45 हजार रुपये नकद के साथ करीब 2 से 3 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। यह वारदात धमौल थाना क्षेत्र के अंजुनार गांव में अंजाम दिया गया।
पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
सूचना मिलने पर धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। रविवार को डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच में शामिल होगी।
सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े थे चोर
जांच में सामने आया कि चोरों ने घर की छत पर चढ़ने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया। वारदात के बाद कुछ कपड़े घर से थोड़ी दूर फेंक दिए गए थे। ग्रामीणों के अनुसार, इस गांव में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।