पटना के बाकरगंज में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में झड़प के दौरान बमबाजी हुई। घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र की है, जहां बाकरगंज में कमरू पासी गली में दो गुटों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर बम से हमला कर दिया। इस दौरान एक बच्ची घायल हो
.
DSP ने कहा कि छानबीन के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
DSP बोली- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में टाउन DSP दीक्षा ने बताया कि बम फटा है। FSL की टीम को बुलाया गया है। पुलिस CCTV फुटेज को खंगालने में जुटी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दरअसल, बाकरगंज के कमरू पासी गली में पिछले कई दिनों से दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की रात बात बढ़ गई। दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गए। मारपीट होने लगी। इसी दौरान बमबाजी हुई।