भोजपुर में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दो ट्रकों से 20 लाख की अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त किया है। मौके से एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। बक्सर-पटना फोर लेन रतनपुर ओवरब्रिज के पास और बिहिया थाना क्षेत्र के तेघड़ा मोड़ के
.
12 चक्का ट्रक(BR05GA-7284) से 4416 बोतल और मिनी ट्रक( BR01GE-5138) से 1680 बोतल शराब बरामद हुआ है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है। गिरफ्तार तस्कर पप्पू सहनी मोतिहारी के डेरवां मठिया गांव का रहने वाला। एक ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश की जा रही है। यूपी से खेप लाई जा रही थी।
दो ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद
चकमा देने के लिए तहखाना बनाकर छिपाया था
सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घेराबंदी कर ट्रक की जांच की। गुप्त तहखाना बनाकर शराब को छिपाया गया था। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उत्पाद विभाग की टीम में सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, अवर निरीक्षक रवि कुमार, दूसरी टीम में निरीक्षक अजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजय चौधरी, रामजी चौधरी, ममता कुमारी, मद्य निषेध सिपाही के साथ गृहरक्षक और सैप के जवान मौजूद थे ।