Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनेपाल में रहकर पति-ससुर कर रहे जमीन बेचने की कोशिश: श्रावस्ती...

नेपाल में रहकर पति-ससुर कर रहे जमीन बेचने की कोशिश: श्रावस्ती में दो बच्चों संग मां के पास रह रही महिला ने लगाई न्याय की गुहार – Shravasti News


श्रावस्ती3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रावस्ती:जनपद के हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र की शमशुन निशा ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है। उन्होंने अपने नेपाली ससुर और पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल शमशुन का विवाह 15 वर्ष पहले उस्मान से हुआ था। उनके दो बच्चे हैं – 10 वर्षीय सलमान और 7 वर्षीय सोनी। उनके ससुर जुमई खान नेपाल के नारायणपुर, जिला बाके के निवासी हैं। छह वर्ष पहले उनके पति और ससुर नेपाल जाकर रहने लगे।

वहीं पीड़िता शमशुन हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के तिवारी गांव में फूस के मकान में रह रही थीं। आरोप है की करीब छह माह पहले उनके ससुर, पति और कुछ ग्रामीणों ने मिलकर उनका फूंस का छप्पर भी तोड़ दिया। पीड़िता ने इस मामले में थाने में शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बताया जा रहा की श्रावस्ती में शमशुन के ससुर की पांच बीघा जमीन मौजूद है, क्योंकि शमशुन की शादी से पहले उसके ससुर और पति भी तिवारी गांव में ही रहते थे जो बाद में नेपाल चले गए।वहीं शमशुन का आरोप है कि उनके ससुर और पति इस जमीन को दूसरे के नाम करना चाहते हैं। पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। वर्तमान में शमशुन अपने दो बच्चों के साथ मां के घर रह रही हैं।

शमशुन का कहना है कि अगर जमीन बेच दी गई तो वह और उनके बच्चे भूखे मर जाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular