पिस्टल के बदल पर लूट को अंजाम देकर आराम से निकल गए बदमाश।
जमशेदपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े पेट्रोलपंप कर्मियों से लूट ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। बाइक सवार तीन बदमाश पेट्रोल भरवाने के बहाने पंप पर पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी है।
.
लूट की यह वारदात पोटका थाना क्षेत्र में हाता स्थित HP पेट्रोल पंप की है। बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर पेट्रोलपंप कर्मियों से 25 हजार रुपए की लूट की।
तीनों बदमाश एक ही बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे।
बाइक स्टार्ट करते ही युवक ने की लूट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर तीन युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और गाड़ी में तेल डलवाने लगे। इसी बीच एक युवक, जो कुछ दूरी पर पेट्रोलपंप कर्मियों के पास पहुंचा।
जैसे ही बाइक सवार युवक ने गाड़ी स्टार्ट की, दूसरे युवक ने पिस्टल निकालकर पेट्रोलपंप कर्मियों की ओर तान दिया।

लाल घेरे में पिस्टल लिए युवक।
खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए
युवक ने उनके पास मौजूद कैश लूटा और खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।
इधर, सूचना मिलने पर पोटका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।