भागलपुर के जोगसर इलाके में होटल में युवक ने खुदकुशी कर ली। फंदे से लटका हुआ शव मिला है। मृतक कोशल कुमार पीरपैंती का रहने वाला था। पिछले 3 दिन से घर नहीं गया था। परिजन तलाश कर रहे थे। घटना भावना इंटरनेशनल होटल की है।
.
होटल के कर्मचारी ने बताया कि युवक कमरा नंबर 101 में ठहरा हुआ था। मंगलवार सुबह साफ-सफाई के लिए जब स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पंखे से शव लटका हुआ था। जानकारी के मुताबिक होटल में सीसीटीवी कैमरा 2 महीने से खराब पड़ा हुआ। पुलिस प्रबंधन से पूछताछ कर रही है।