आसनसोल, 6 मई 2025।गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कोलकाता और लालकुआं के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन सीमित अवधि के लिए यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा और आरामदायक यात्रा का अवसर प्रदान करेगी।
ट्रेन संख्या 05060 (लालकुआं-कोलकाता) दिनांक 15 मई से 26 जून 2025 तक हर गुरुवार को दोपहर 1:35 बजे लालकुआं से रवाना होकर अगले दिन रात 11:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 05059 (कोलकाता-लालकुआं) दिनांक 17 मई से 28 जून 2025 तक हर शनिवार सुबह 5:00 बजे कोलकाता से रवाना होकर अगले दिन 3:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी।इस ट्रेन का प्रमुख पड़ाव दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर होगा, जिससे पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
इस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान (स्लीपर) और वातानुकूलित (AC) कोच उपलब्ध रहेंगे। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर आरक्षण कर सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा का लाभ उठाएं।