Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeजॉब - एजुकेशनCUET UG तारीख घोषित: NTA ने कहा आज सिटी स्लिप जारी...

CUET UG तारीख घोषित: NTA ने कहा आज सिटी स्लिप जारी होंगी; 13 मई को CBT मोड में परीक्षा


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET एग्जाम की डेट जारी कर दी है। NTA ने एक्स पर जानकारी दी कि आज यानी 7 मई को सिटी स्लिप जारी कर दी जाएगी और 13 मई से CUET की परीक्षा शुरू होगी। पहले ये परीक्षा 8 मई से 1 जून तक होनी थी।

आज NTA की UGC के साथ बातचीत हुई

सूत्रों के मुताबिक NTA ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC को पहले से घोषित की गई तारीख में एग्जाम करवाने में मुश्किल जताई थी। नई तारीख पर फैसला लेने के लिए 6 मई को NTA और UGC के बीच बैठक होनी थी, जिसके बाद नई परीक्षा तारीखों का ऑफिशियल अनाउसमेंट किया गया है।

क्यों हो रही है परीक्षा में देरी

रिपोर्ट्स की मानें तो CUET परीक्षा में देरी की एक बड़ी वजह पिछले रविवार को NEET-UG एंट्रेस एग्जाम है। ये परीक्षा 4 हजार से ज्यादा सेंटर पर हुई थी। इस वजह से NTA CUET आयोजित करने के लिए UGC से ज्यादा समय मांग रहा है।

लाखों कैंडिडेट्स असमंजस में

इस बार 14 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं । CUET परीक्षा टेंटेटिव डेट्स पर नहीं होने से लाखों उम्मीदवार असमंजस में थे, क्योंकि अभी तक कैंडिडेट्स सिटी स्लिप का इंतजार कर रहे थे और NTA ने अभी तक एग्जाम डेट के संंबंध में कोई जानकारी नहीं दी थी।

इस साल परीक्षा सभी 37 विषयों के लिए पूरी तरह से कंप्यूटर-बेस्ड (CBT) होगी। यह एग्जाम 60 मिनट का होगा। इसमें 50 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे। एग्जाम सेंटर के बेसिस पर रोज शिफ्ट की संख्या अलग-अलग होगी। रोज दो से तीन शिफ्ट में परीक्षा हो सकती है।

पिछले सालों के उलट, इस बार NTA ने ऑफिशियल डेट शीट जारी नहीं की है। इसके बजाय सिटी स्लिप के जरिए सीधे इंफॉर्मेशन शेयर की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें….

NEET UG पेपर एनालिसिस: फिजिक्‍स अब तक का सबसे टफ, केमिस्‍ट्री थोड़ी आसान रही; 580+ स्‍कोर पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज

रविवार 4 मई को NEET-UG की परीक्षा हुई। इसमें 5,400 से ज्यादा सेंटर्स पर 20.8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। 22.7 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। भारत के बाहर 14 सेंटर में ये परीक्षा हुई। एग्जाम सेंटर पर हुई। इस बार NEET का पेपर मीडियम से टफ लेवल का रहा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular