Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeदेशमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: आपरेशन सिंदूर- भारत की पाकिस्तान और PoK में...

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: आपरेशन सिंदूर- भारत की पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक, जैश और लश्कर के ठिकाने तबाह किए; आज देशभर में मॉक ड्रिल


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Pakistan India | Defence Mock Drill 2025

7 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई की रही। भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसे ऑपरेशन सिंदूर के तहत अंजाम दिया गया।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. सुप्रीम कोर्ट ED को दिए पावर पर पुनर्विचार करेगा। अदालत ने 2 साल पहले ED को गिरफ्तारी, समन भेजने और प्रॉपर्टी रेड की शक्तियां दी थीं।
  2. नया पोप चुनने के लिए वेटिकन सिटी में 133 कॉर्डिनल्स की बैठक शुरू होगी। यह प्रक्रिया 4 दिन चल सकती है।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. ऑपरेशन सिंदूर- भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की, 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 30 मौतें, 12 घायल

भारत ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए। आर्मी ने बताया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं।’

ये हमले बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। इन्हीं ठिकानों से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है।

स्ट्राइक में सुसाइड ड्रोन्स का भी इस्तेमाल: न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक, स्ट्राइक में तीनों सेनाओं यानी इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की सटीक हमला करने वाली वेपन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। इसमें लोइटरिंग म्यूनिशंस (कामिकाजे ड्रोन्स या सुसाइड ड्रोन्स) भी शामिल थे। इंटेलिजेंस एजेसियों ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी कैंप्स के कोऑर्डिनेट्स मुहैया कराए थे। हमले भारत की धरती से ही किए गए थे। भारतीय सेना ने स्ट्राइक की लोकेशन का चुनाव जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के टॉप लीडरशिप को टारगेट करने के लिए किया था।

2. देश की 244 जगहों पर मॉक ड्रिल आज; इंडियन एयरफोर्स की LoC बॉर्डर पर एक्सरसाइज

आज मॉक ड्रिल होनी है, लेकिन एक दिन पहले भी कई शहरों में मॉक ड्रिल कराई गई।

आज मॉक ड्रिल होनी है, लेकिन एक दिन पहले भी कई शहरों में मॉक ड्रिल कराई गई।

भारत-पाक टेंशन के बीच देश के 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी। इसमें युद्ध के दौरान बचाव के तरीके बताए जाएंगे। गृह मंत्रालय ने 244 इलाकों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया है। वहीं, इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तान बॉर्डर (LoC) के पास हवाई अभ्यास करेगी। इसके लिए नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किया गया है। 2 दिन तक चलने वाली एक्सरसाइज में राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी फ्रंटलाइन एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर…

3. खड़गे बोले- PM के पास हमले का इनपुट था, अपना दौरा रद्द किया, आम लोगों की फिक्र नहीं की

रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में स्पीच देते खड़गे।

रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में स्पीच देते खड़गे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा-

QuoteImage

22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के 3 दिन पहले PM मोदी के पास इंटेलिजेंस का इनपुट था। इसलिए उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया, लेकिन आम लोगों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था नहीं की। 26 बेगुनाह लोग मारे गए और सरकार ने माना इंटेलिजेंस फेल्योर है और उसको वे सुधारेंगे। अगर उन्हें यह पता है, तो उन्होंने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की।

QuoteImage

पढ़ें पूरी खबर…

4. चिनाब नदी का पानी रोकने से पाकिस्तान में जलसंकट, 24 शहरों में 3 करोड़ लोगों पर असर भारत ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब पर बने सियाल और बगलिहार बांध के गेट बंद कर दिए हैं। इसके चलते पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के 24 शहरों में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ सकता है। पाकिस्तान के फैसलाबाद और हाफिजाबाद की 80% आबादी चिनाब के पानी पर निर्भर है।

भारत पर पाक के आरोप UNSC में खारिज: भारत-पाक तनाव पर यूनाइडेट सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) की मीटिंग हुई। बंद कमरे में हुई मीटिंग को लेकर कोई स्टेटमेंट भी जारी नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से इस मुद्दे को ग्लोबलाइज करने की कोशिश फेल हो गई। सदस्य देशों ने आपसी बातचीत के जरिए तनाव सुलझाने को कहा। मेंबर्स ने पाकिस्तान के भारत पर लगाए आरोपों को स्वीकार नहीं किया। UNSC मेंबर्स ने पाकिस्तान की ओर से हो रही मिसाइल टेस्टिंग पर भी चिंता जताई। पढ़ें पूरी खबर…

5. पहलगाम में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट के घर पहुंचे राहुल, परिवार से डेढ़ घंटे मुलाकात की

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहलगाम हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे। उन्होंने हरियाणा के करनाल में परिवार से करीब डेढ़ घंटे मुलाकात की। परिवार ने बताया कि राहुल ने विनय के बारे में बात की। साथ ही उनकी स्कूल मार्कशीट और बचपन की फोटो भी देखी।

पत्नी के सामने गोली मारी थी : पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। लेफ्टिनेंट विनय को पत्नी हिमांशी के सामने ही गोली मारी गई थी। विनय और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। विनय 3 साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे। पढ़ें पूरी खबर…

6. सड़क हादसे के घायलों का ₹1.5 लाख तक कैशलेस इलाज होगा, केंद्र ने योजना लागू की केंद्र सरकार ने देशभर में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का ऐलान किया है। इसके तहत घायल का कैशलेस इलाज किया जाएगा, चाहे उसके साथ हादसा किसी भी सड़क पर हुआ हो। इसके लिए घायल को 1.5 लाख रुपए तक कोई पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी। इस राशि को बढ़ाकर ₹2 लाख रुपए किए जाने की भी तैयारी चल रही है।

पढ़ें पूरी खबर…

7. भारत में UK की लग्जरी कारें-ब्रांडेड कपड़े सस्ते होंगे, दोनों देशों ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन किया

भारत ने यूनाइटेड किंगडम (UK) के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) साइन किया है। FTA के तहत दो या उससे ज्यादा देशों के बीच ज्यादातर सामानों पर इम्पोर्ट ड्यूटी को खत्म या कम किया जाता है। PM मोदी ने X पर लिखा, ‘अपने दोस्त प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बात करके बहुत खुशी हुई। ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ भारत और ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के साथ-साथ डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन को भी सक्सेसफुली पूरा किया है।’ भारत और UK के बीच एग्रीमेंट को लेकर बातचीत 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी, जो अब करीब 3.5 साल बाद पूरी हुई है।

दोनों देशों के बीच FTA से ये सामान सस्ते हो सकते हैं-

  • फैशन और कपड़े: ब्रिटेन से आने वाले ब्रांडेड कपड़े, फैशन प्रोडक्ट्स और होमवेयर भी सस्ते हो सकते हैं।
  • फर्नीचर और इलेक्ट्रिकल सामान: ब्रिटेन से आने वाला फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्रीयल मशीनरी अब कम कीमत पर मिल सकते हैं।
  • ज्वेलरी और रत्न: भारत के रत्न और आभूषण ब्रिटेन में सस्ते बिकेंगे, जिससे ब्रिटेन में भारतीय कस्टमर्स के लिए प्रोडक्ट्स सस्ते हो सकते हैं।
  • कारें: ब्रिटेन की लग्जरी कारें जैसे- रॉल्स रॉयस और जगुआर लैंड रोवर अब कम दाम में मिल सकती हैं।
  • स्कॉच व्हिस्की और वाइन: इंग्लैंड से आने वाली शराब और वाइन पर टैरिफ कम होगा, जिससे ये पहले से सस्ती मिलेंगी।

पढ़ें पूरी खबर…

8. आंधी-बारिश से गुजरात में 14, बिहार में 5 लोगों की मौत, 26 राज्यों मे तेज आंधी-बारिश का अलर्ट

गुजरात में आंधी-बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बिहार में आसमानी बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हुई। मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में 70-110 KMPH की रफ्तार से आंधी चली। राज्य के कई जिलों में बुधवार को भी आंधी-बारिश के आसार है। मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश हुई।

आज मौसम कैसा रहेगा: मौसम विभाग ने बुधवार को देश के 26 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में ओले गिर सकते हैं। मध्य प्रदेश के 9 जिलों में ओलावृष्टि और 34 जिलों में हल्की से तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. स्पोर्ट्स: गुजरात ने मुंबई को 3 विकेट से हराया:6 बॉल पर 15 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला था, दीपक चाहर डिफेंड नहीं कर सके (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: जातिगत जनगणना पर मल्लिकार्जुन खड़गे की मोदी को चिठ्ठी: सर्वे में तेलंगाना मॉडल को अपनाने की मांग, तीन सुझाव दिए (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: सुप्रीम कोर्ट का महाराष्ट्र चुनाव आयोग को आदेश: चार हफ्ते में स्थानीय निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी कर 4 महीने में चुनाव कराएं (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: पंजाब के जंगलों में आतंकियों का छिपाया विस्फोटक पकड़ा: RPG-IED, वायरलैस सेट, ग्रेनेड मिले; DGP बोले- ISI की स्लीपर सेल एक्टिव करने की प्लानिंग (पढ़ें पूरी खबर)
  5. हादसा: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पैसेंजर बस खाई में गिरी: दो लोगों की मौत, 45 घायल (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के चांसलर चुने गए: दूसरे राउंड की वोटिंग में 325 वोट मिले; पहले राउंड में बहुमत से 6 वोट कम मिले थे (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: ट्रम्प ने UN की 19 हजार करोड़ की मदद रोकी: तीन हजार कर्मियों की छंटनी का प्लान; सिर्फ 5 महीने की सैलरी बची (पढ़ें पूरी खबर)
  8. ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट: भारत में औसत उम्र और इनकम बढ़ी: असमानता अब भी चिंता का विषय; 193 देशों में भारत 130वें स्थान पर, पहले 133 थी (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

चीन के हुबेई प्रांत में माउंट फिजी की नकल

चीन के हुबेई प्रांत के एक टूरिस्ट प्लेस की तस्वीर आजकल वायरल है। यहां एक छोटी पहाड़ी को पेंट कर कर दिया गया है ताकि ये जापान के माउंट फिजी जैसा दिखे। इस जगह को ‘स्नो कैप माचा वोल्कैनो’ नाम दिया गया है। टूरिस्ट्स से यहां पैसे भी चार्ज किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर इसे फेक माउंट फिजी कहा जा रहा है।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

मेष राशि वाले लोगों की तरक्की के योग बनेंगे। वृष राशि वालों के कामकाज में आ रही रुकावटें दूर होंगी। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular