Friday, May 9, 2025
Friday, May 9, 2025
Homeराजस्थानऑपरेशन सिंदूर आखिरी नहीं, पाकिस्तान पर और हमले करेगा भारत: जंग...

ऑपरेशन सिंदूर आखिरी नहीं, पाकिस्तान पर और हमले करेगा भारत: जंग नहीं होगी, जम्मू एयरपोर्ट जैसे मिसाइल और ड्रोन अटैक जारी रहेंगे


‘भारत ने पाकिस्तान के टारगेट रजिस्टर कर रखे हैं। उन पर अटैक किया जाएगा। हम प्लानिंग कर चुके हैं। बस टाइम और जगह तय की जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर आपने देख लिया। उसी तरह पिन पॉइंट अटैक किए जाएंगे। अब यही देखना है कि पाकिस्तान के जवाब में भारत का रिस्पॉन्स क्

.

पूर्व ब्रिगेडियर विजय सागर धीमान मानते हैं कि पाकिस्तानी सेना बिना किसी लॉजिक के भारत पर हमले कर रही है। 8 मई को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन-मिसाइल से अटैक कर दिया। साथ ही लाइन ऑफ कंट्रोल कुपवाड़ा, बारामूला, सतवारी, सांबा, आरएस पुरा सेक्टर और अरनिया में हेवी फायरिंग शुरू कर दी।

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, केरन, तंगधार, करनाह, अखनूर, आरएसपुरा सेक्टर, अरनिया, पंजाब के पठानकोट, राजस्थान के जैसलमेर, पोकरण और गुजरात के भुज पर हमले किए। इसके बाद राजस्थान में जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर में ब्लैक आउट के आदेश दे दिए गए। श्रीनगर, अनंतनाग, जम्मू, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा और पठानकोट में भी ब्लैकआउट कर दिया गया।

ये हमले क्या जंग में बदल सकते हैं, आगे क्या होगा, किन हालात में युद्ध का ऐलान होता है, दैनिक भास्कर ने एक्सपर्ट्स से ये सवाल पूछे।

विजय सागर धीमान, पूर्व ब्रिगेडियर

‘पाकिस्तान के एक्शन का कोई लॉजिक नहीं’ पूर्व ब्रिगेडियर विजय सागर धीमान कहते हैं, ‘पाकिस्तान जो भी कर रहा है, इसके पीछे कोई लॉजिक नहीं है। मिलिट्री में आप कोई ऑपरेशन प्लान करते हैं, तो उसका लक्ष्य होता है। उनका कोई लक्ष्य नजर नहीं आ रहा है। वो बस अपनी जनता को दिखाना चाहता है।’

‘बहावलपुर और मुरीदके में इन्होंने जो जनाजे उठाए हैं, ये उन लोगों को दिखाना चाहते हैं कि हम भी कुछ कर रहे हैं। वे जम्मू, अखनूर और सांबा में हेवी आर्टिलरी शेलिंग कर रहे हैं। उसका भी कोई पर्पस नहीं है। सिविलियन या आर्मी, उनका कोई टारगेट नहीं है।’

‘वे हवा में मार रहे हैं। कोई टारगेट नहीं है, एयर फील्ड उड़ाना है या रडार उड़ाना है। बस ऐसे ही छोड़े जा रहे हैं। समझ नहीं आ रहा पाकिस्तानी आर्मी के दिमाग में क्या चल रहा है। उधर, भारत का जवाब बड़ा पिन पॉइंट होगा। आप देखिए कि रावलपिंडी, लाहौर, घोटकी और कराची में एयर डिफेंस सिस्टम पर अटैक करके बर्बाद कर दिए।’

‘इस बार कोशिश यही है कि आर-पार की लड़ाई हो, ताकि दोबारा आतंकवाद का सामना न करना पड़े। हालांकि कुछ इंटरनेशनल नॉर्म्स को भी देखना पड़ता है।’

केजेएस ढिल्लो, रिटायर्ड जनरल

लोगों पर अटैक करना एक्ट ऑफ वॉर, जंग हुई तो पाकिस्तान जिम्मेदार होगा रिटायर्ड जनरल केजेएस ढिल्लो कहते हैं, ‘पाकिस्तान अपनी आर्मी और इकोनॉमी की हालत से ऊपर जाकर एक्शन ले रहा है। हालात जो जंग की तरफ बढ़ रहे हैं, इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। वो जंग की ओर बढ़ रहा है। भारत ने पूरा संयम बरता है।

QuoteImage

हमने पाकिस्तान की मिलिट्री को टारगेट नहीं किया, लेकिन उसने मिलिट्री और सिविलियन पर मिसाइल दागे हैं। आगे चलकर ये पाकिस्तान के लिए ठीक नहीं होगा।

QuoteImage

‘भारत अभी सिर्फ रिएक्ट कर रहा है। हमने अभी पूरी ताकत इस्तेमाल नहीं की है। वहीं पाकिस्तान हर 5-6 घंटे में कुछ न कुछ कर रहा है। आम लोगों के ऊपर आप अटैक करते हैं तो ये एक्ट ऑफ वॉर ही है।’

कमल मदीशेट्टी फॉरेन एंड डिफेंस पॉलिसी एनालिस्ट

‘हमलों का दायरा बढ़ता जाएगा, ये ऐसे ही आगे बढ़ेगा’ सोनीपत की ऋषिहुड यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर कमल मदीशेट्टी कहते हैं, ‘ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में टेररिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान हुआ है। टेररिस्ट कैंप को टारगेट करने से उन्हें तकलीफ हुई है। इसलिए उनकी आर्मी काउंटर कर रही है।’

‘इस दौरान हमारे डिफेंस सिस्टम जैसे S-400 ने बहुत अच्छा काम किया है। ये बताता है कि हम जो 10–15 से डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमेंट कर रहे थे, वो क्यों जरूरी था।’

‘पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में हमले किए। उसमें कोई लॉजिक नहीं था, न नियम-सिद्धांत था। भारत ने 9 टारगेट चुने थे, वे टेररिस्ट कैंप थे। पाकिस्तान ने सिर्फ सिविलियन को टारगेट किया है। पुंछ में तो बहुत लोग मारे गए।’

क्या दोनों में जंग हो सकती है? इस सवाल पर कमल जवाब देते हैं, ‘जंग के ऐलान का मतलब बहुत कुछ होता है। इसका मतलब है कि आप किसी भी टारगेट पर हमला कर सकते हैं। अभी इसमें बहुत समय है। हालांकि, जंग डिक्लेयर नहीं करने का मतलब ये नहीं है कि कुछ होगा नहीं। पाकिस्तान ने जम्मू, जालंधर के अलावा कई शहरों पर हमले किए हैं।’

‘आने वाला वक्त बहुत अहम हैं। अब भारत जवाब देगा। ये इसी तरह से आगे बढ़ेगा। हमले का दायरा बढ़ता जाएगा। भारत डिप्लोमैटिक तरीके से काफी कुछ कर रहा है।’

QuoteImage

भारत की पोजिशन क्लियर है। हमने आतंकवाद को खत्म करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर किया था। जंग का ऐलान तो अभी नहीं होगा, लेकिन कुछ दिन दोनों तरफ से मिसाइल अटैक चलते रहेंगे।

QuoteImage

‘पाकिस्तान को ये मैसेज देना होगा कि आतंकी हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ये पाकिस्तान को भारी पड़ेंगे। ये मैसेज तभी जाएगा जब भारत तगड़ा रिस्पॉन्स करेगा। पाकिस्तान में ये मैसेज भी क्लियर जाए कि पाकिस्तानी आर्मी की क्रेडिबिलिटी सवालों में है।’

अब पढ़िए जम्मू, पंजाब और राजस्थान में क्या हुआ भास्कर रिपोर्टर सुनील मौर्य और वैभव पलनीटकर कवरेज के लिए जम्मू-कश्मीर में हैं। शाम होते ही जम्मू में तेज धमाकों की आवाज आने लगीं। कुछ देर बाद जम्मू के आसपास के इलाकों में भी सायरन बजने लगे। इससे लोगों के मन में डर बैठ गया। जम्मू प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी किया। लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। फिर पूरे जम्मू में ब्लैक आउट कर दिया गया।

इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के बॉर्डर वाले एरिया में अटैक की खबरें आने लगीं। हालांकि कहीं बड़ा नुकसान नहीं हुआ। जम्मू के अलावा कश्मीर के उरी, कुपवाड़ा में भी फायरिंग और बमबारी की खबरें आने लगीं।

रात करीब 9:46 बजे श्रीनगर, अनंतनाग और पुलवामा में भी ब्लैकआउट कर दिया गया। थोड़ी देर बाद ही पूरी कश्मीर घाटी में ब्लैकआउट हो गया। श्रीनगर में आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मीडिया को भी होटल के अंदर रहने की हिदायत दी। बताया कि कंप्लीट ब्लैक आउट है। लाइट जलने से परेशानी हो सकती है।

ब्लैकआउट होने के बाद दुकानें भी बंद कर दी गईं। जम्मू-कश्मीर के सभी इलाकों में हर 5 से 10 मिनट में सायरन बजते रहे। लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया।

ब्लैकआउट होने के बाद दुकानें भी बंद कर दी गईं। जम्मू-कश्मीर के सभी इलाकों में हर 5 से 10 मिनट में सायरन बजते रहे। लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया।

जम्मू-कश्मीर में हालात समझने के लिए हमने जम्मू में रहने वाले करनवीर ने बात की। उन्होंने बताया कि हम लोग बस अड्डे के पास थे। तभी अचानक आसमान से तेज रोशनी और आवाजें आने लगीं। इसे देखकर हम लोग समझ गए कि पाकिस्तान अटैक कर रहा है। हवा में ही हमले को नाकाम कर दिया गया।

उसी समय लोग तुरंत घर में या दुकान के अंदर छिपने के लिए कहने लगे। लाइट बंद करने की सलाह दी। कुछ देर बाद पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया गया। 15 से 20 मिनट तक खौफ का माहौल रहा।

राजौरी के दानिश कटारिया कहते हैं कि मैं कार से घर जा रहा था। शाम के करीब 8 बजे हवा में तेज रोशनी के साथ धमाकों की आवाज सुनीं। एक के बाद एक कई बार उसी तरह की आवाजें आने लगीं। मैं तुरंत घर पहुंचा।

इसी तरह कश्मीर के कुपवाड़ा में रहने वाले मोहम्मद मुजफ्फर भट्ट ने बताया कि कई इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने खूब फायरिंग की है। हालांकि, कई इलाकों से 7 मई को हुई बमबारी के बाद ही लोगों ने घर खाली कर दिए थे। इसलिए कोई जान-माल का नुकसान होने की जानकारी नहीं है।

राजस्थान: जैसलमेर-पोकरण में ड्रोन मार गिराए, बॉर्डर से सटे जिलों में ब्लैकआउट पाकिस्तान ने गुरुवार रात जैसलमेर-पोकरण में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया। भारतीय सेना ने हमला नाकाम कर दिया। बाड़मेर-श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। बॉर्डर से सटे जिलों में ब्लैक आउट कर दिया गया।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक जैसलमेर में पाकिस्तानी ड्रोन का हमला नाकाम कर दिया गया। यहां विस्फोट की आवाज सुनी गई। आसमान में चमकती हुई रोशनी भी देखी गई।

पंजाब में 3 दिन स्कूल-कॉलेज बंद, जालंधर में ड्रोन से अटैक पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार देर रात पंजाब में फिर हमला किया गया। पठानकोट में एयरबेस को टारगेट किया गया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पठानकोट में पाकिस्तानी जेट गिराया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई।

जालंधर में 2 जगह ड्रोन से हमला हुआ। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन्हें तबाह कर दिया। हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। बठिंडा में भी ड्रोन मूवमेंट देखी गई है।

पंजाब में अगले 3 दिन के लिए सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई हैं। ज्यादातर जिलों में ब्लैकआउट करा दिया गया है। इसके अलावा, चंडीगढ़, हरियाणा के सिरसा, पंचकूला और अंबाला में भी ब्लैकआउट कराया गया है।

इससे पहले बुधवार-गुरुवार रात भी पाकिस्तान ने पंजाब और चंडीगढ़ के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में सैन्य ठिकानों पर रॉकेट और मिसाइलें दागी गईं। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही न्यूट्रलाइज कर दिया।

इन ठिकानों पर 5 एयरबेस और 6 कैंट हैं। कई जगह पाकिस्तानी रॉकेट के मलबे भी मिले हैं। उधर, पंजाब पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। केवल विशेष हालात में आला अधिकारियों की परमिशन पर छुट्टी मिलेगी।

पाकिस्तान के अटैक के बीच पंजाब-दिल्ली IPL मैच रद्द पाकिस्तान के अटैक की वजह से धर्मशाला के HPCA मैदान पर खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द कर दिया गया। BCCI ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को स्पेशल ट्रेन के जरिए धर्मशाला से निकाला जाएगा।

BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा, ‘धर्मशाला से सभी को निकालने के लिए हम स्पेशल ट्रेन का अरेंजमेंट कर रहे हैं। टूर्नामेंट जारी रखने का फैसला शुक्रवार को किया जाएगा। फिलहाल खिलाड़ियों की सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी है। भारत-पाक टेंशन के बीच धर्मशाला में मैच होना भी मुमकिन नहीं था।’

पाकिस्तान के अटैक के बाद मैदान की फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं। सभी फैंस को बाहर निकाल दिया गया। इधर, BCCI ने IPL के बाकी मैचों के लिए IPL कमेटी के साथ इमरजेंसी ऑनलाइन मीटिंग बुलाई है।

………………………..

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

1. ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ कुछ नहीं कर पाएगा पाकिस्तान

पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद भारत ने 7 मई को रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। मुजफ्फराबाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी है और यहीं से आतंकी नेटवर्क ऑपरेट होता है। क्या ये ऑपरेशन आगे जंग में बदल सकता है, भारत ने एयर स्ट्राइक के लिए मुजफ्फराबाद को क्यों चुना और पाकिस्तान अब क्या कर सकता है। पढ़िए पूरी खबर…

2. कश्मीर के पंपोर में गिरा फाइटर जेट पाकिस्तान का

पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर में तीन और पंजाब में एक फाइटर जेट गिरने की खबरें सामने आई हैं। एक घटना पुलवामा के पंपोर की है। दूसरी अखनूर और तीसरी रामबन की बताई जा रही है। चौथी घटना बठिंडा की है। भास्कर रिपोर्टर पंपोर में ग्राउंड जीरो पर सबसे पहले पहुंचा। वहां जेट क्रैश होते देखने वालों से बात की। पढ़िए पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular