Wednesday, May 28, 2025
Wednesday, May 28, 2025
Homeझारखंडधनबाद: उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्थापना एवं अनुकंपा समिति की बैठक...

धनबाद: उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्थापना एवं अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न, कई नियुक्तियों को मिली स्वीकृति

धनबाद, 9 मई 2025:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्थापना समिति एवं जिला अनुकंपा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक नियुक्तियों एवं अनुकंपा पर आधारित नियुक्तियों से संबंधित मामलों पर निर्णय लिया गया।

स्थापना समिति के निर्णय: बैठक में एमएसइपी (MSEP) योजना के तहत 22 लिपिक, 9 राजस्व उप निरीक्षक, 1 आमीन एवं 23 अनुसेवकों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की गई।वहीं एसीपी (ACP) के अंतर्गत 2 राजस्व उप निरीक्षक, 1 चालक और 3 अनुसेवकों को पदोन्नति लाभ दिया गया।अनुकंपा समिति के निर्णय: अनुकंपा समिति की बैठक में प्राप्त आवेदनों की शैक्षणिक योग्यता, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, पारिवारिक स्थिति, एनओसी और विभागीय रिक्तियों की समीक्षा की गई। आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के बाद कुल 13 मामलों में नियुक्ति की अनुशंसा की गई।

वर्ग-3 श्रेणी में 12 आवेदनों और वर्ग-4 में 1 आवेदन को स्वीकृति मिली।इसमें शामिल विभाग:सेल टैक्स से 1बीआईटी से 1जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से 4वन प्रमंडल से 1समाज कल्याण से 1रेल पुलिस से 1जैप-3 गोविंदपुर से 1सिविल सर्जन कार्यालय से 2

साथ ही जिला चौकीदार अनुकंपा समिति की बैठक में 3 आवेदकों के प्रस्तावों पर अनुशंसा प्रदान की गई।उपस्थित अधिकारी:बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता दिलीप खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह बैठक जिले में प्रशासनिक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ सेवा बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular