Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा: वेव सिटी गेट को...

गाजियाबाद में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा: वेव सिटी गेट को घेरा, बिल्डर पर समझौता न मानने का आरोप – Ghaziabad News


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार में गाजियाबाद में हैं। वहीं भारी संख्या में किसान वेव सिटी में ट्रैक्टर यात्रा निकाल रहे हैं। उनका आरोप है कि 2014 में जो बिल्डर से समझौता हुआ था। वह उसको नहीं मान रहा है। प्रशासन भी उनका साथ नहीं दे

.

वेव सिटी ने 10 गांव की 4300 एकड़ जमीन ली थी

किसान नेता आनंद नागर ने बताया कि वेव सिटी ने 10 गांव की 4300 एकड़ जमीन अधिकृत की थी। जिससे हजारों किसान प्रभावित हुए थे। वेव सिटी बिल्डर और किसानों के बीच 2014 में समझौता हुआ था कि जिन किसानों की जमीन ली गई है। उनको 8 फीसदी जमीन का प्लाट दिया जाएगा। साथ ही ऐसे किसान जो भूमिहीन है। उनको 120 गज का प्लाट दिया जाएगा।

बिल्डर के खिलाफ किसानों ने वेव सिटी के गेट को घेरा

जो जमीन बच गई है, उस का बाजार दर पर मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही साथ क्षेत्र का विकास भी बिल्डर करेगा। आनंद नगर के मुताबिक 2014 से लगातार वह आवाज उठा रहे हैं लेकिन किसानों की बात सुनी नहीं जा रही है।

किसानों ने वेव सिटी के गेट को घेरा

आनंद नगर ने बताया कि 12 सितंबर को वार्ता होनी थी। जिसमें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सेक्रेटरी और गाजियाबाद जिला प्रशासन से एसडीएम को आना था। उस दौरान भी उनकी बात नहीं सुनी गई। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने अपने वाहनों से वेव सिटी में यात्रा निकाली। फिलहाल वेव सिटी के गेट को घेर लिया है। जिससे कोई अंदर या बाहर नहीं आ पा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular