Friday, May 23, 2025
Friday, May 23, 2025
Homeस्पोर्ट्सRR के खिलाफ मैच के लिए ऐसी हो सकती है CSK की...

RR के खिलाफ मैच के लिए ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग XI, ये दो खिलाड़ी नहीं रहेंगे उपलब्ध


Image Source : PTI
चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 20 मई को खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन का आखिरी मैच होगा और टीम इस मैच को जीतकर अच्छे नोट पर टूर्नामेंट को अलविदा कहना चाहेगी। हालांकि चेन्नई की टीम भी इस मैच में आत्मसम्मान के लिए खेलेगी। उनकी टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इस बीच हम आपको बताएंगे कि राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए चेन्नई की टीम किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है।

IPL 2025 में CSK का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और टीम ने इस सीजन कई नए चेहरे को टीम में शामिल किया लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। सुपर किंग्स को राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन वह भी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी को कुछ मैचों में मौका मिला लेकिन वो दबाव की स्थिति में बिखर गए। आयुष म्हात्रे, शेख रशीद और उर्विल पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों के आने से पिछले कुछ मैचों में टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ है।

ये दो विदेशी खिलाड़ी नहीं रहेंगे उपलब्ध

आयुष म्हात्रे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शतक लगाने से चूक गए थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं उर्विल पटेल रिप्लेसमेंट रूप के प्लेयर में टीम में आए। इन दोनों बल्लेबाजों को आने वाले मैचों में भी मौका मिला है। वहीं रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी मिडल आर्डर में नजर आएंगे।

ऐसे में उम्मीद है कि इस मैच भी चेन्नई की टीम अपने प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। चेन्नई के लिए एक बुरी खबर ये है कि सैम करन और जेमी ओवरटन इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल सस्पेंड होने के बाद वापस इंग्लैंड लौट गए थे और अभी तक वापस भारत नहीं आए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, नाथन एलिस/मथीशा पथिरान

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular