झांसी के नवाबाद थाने की विश्वविद्यालय चौकी से सेना के रिटायर्ड नायब सूबेदार की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक चोरी हो गई।
झांसी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के नवाबाद थाने की विश्वविद्यालय चौकी से सेना के रिटायर्ड नायब सूबेदार की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक चोरी हो गई। 8 साल पहले चुनाव के समय सूबेदार ने अपनी बंदूक चौकी में जमा कराई थी। अब लेने पहुंचे तो पुल
.
मामला पुलिस अफसरों तक पहुंचा तो चौकी के मालखाने में तलाशी ली गई। फिर नवाबाद थाने के मालखाने में बंदूक को ढूंढ़ा गया। जब नहीं मिली तो पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक लौटाने से हाथ खड़े कर दिए। मालखाने से बंदूक गायब होने से हैरान नायब सूबेदार ने एसएसपी से बंदूक वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
ड्यूटी करते रहे रिटायर्ड नायब सूबेदार
नवाबाद थाना के महाराणा प्रताप नगर निवासी देवेंद्र सिंह राठौर सेना से नायब सूबेदार के पद से रिटायर्ड हैं। उनका कहना है कि 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने उनकी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक (माडल-डीबीबीएल-94) विश्वविद्यालय पुलिस चौकी में जमा कराई थी। जमा करके पुलिस ने रसीद संख्या- 134 जारी कर दी।
सेना में तैनाती के चलते समय न मिलने से चुनाव के बाद बंदूक लेने थाने नहीं जा सके। इसके बाद के चुनाव में जब उनसे बंदूक जमा कराने को कहा जाता था तो वह अपनी रसीद दिखाकर बंदूक जमा होने की बात बता देते थे। यह सिलसिला करीब सात साल तक चलता रहा।
लोकसभा चुनाव में विवाद हुआ
पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने उनकी रसीद मनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद बंदूक लेने वह विश्वविद्यालय चौकी जा पहुंचे। रसीद देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने बंदूक की तलाश शुरू की, लेकिन बंदूक नहीं मिली। चौकी प्रभारी ने नवाबाद थाने के मालखाने में तलाशने को कहा। करीब एक साल से नवाबाद पुलिस मालखाने में लापता बंदूक तलाश रही है, लेकिन अपने थाने में ही बंदूक नहीं मिल रही। नायब सूबेदार ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों से मिलकर गुहार लगाई। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।