Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeबिहारबुद्धा डेंटल कॉलेज में होगी पीएचडी कराने की सुविधा - Gaya News

बुद्धा डेंटल कॉलेज में होगी पीएचडी कराने की सुविधा – Gaya News


.

मगध विश्विद्यालय अन्तर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में विद्वत परिषद् की बैठक हुई। इसमें सर्वप्रथम गत विद्वत परिषद् की बैठक की संपुष्टि की गई।

बैठक में कई एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया। सर्वप्रथम विगत 20 मई को मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ हुए बैठक एवं नामांकन से संबंधित लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई। बुद्धा डेंटल कॉलेज में पीएचडी कराने के लिए निर्णय लिया गया, साथ ही मगध विश्विद्यालय अन्तर्गत एवं नवादा विधि महाविद्यालय में एलएलएम की पढ़ाई शुरू कराने तथा स्नातकोत्तर विभागों के साथ-साथ महाविद्यालयों में एनईपी 2020 को सख़्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया। ज्ञातव्य हो कि कुलपति प्रो शाही लंबित परीक्षाओं को लेकर गंभीर हैं। इस संदर्भ में गर्मी की पूर्व से निर्धारित छुट्टी को रद्द कर दिया गया है और इन छुट्टियों में भी परीक्षा सम्पन्न कराने का फैसला लिया है। बैठक में कुलसचिव प्रो विपिन कुमार, अधिष्ठाता प्रो ब्रजेश कुमार राय, समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आरएस जमुआर, शिक्षा संकाय के संकायध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार मिश्रा, विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार, सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी, कुलानुशासक प्रो उपेंद्र कुमार सिंह तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य विभागों के प्रभारी उपस्थित हुए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular