Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
HomeबॉलीवुडParesh Rawal had finished shooting for 'Hera Pheri 3' | ‘हेरा फेरी...

Paresh Rawal had finished shooting for ‘Hera Pheri 3’ | ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग कर चुके थे परेश रावल: खुद कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, 11 लाख का पेमेंट लेने के बाद छोड़ी फिल्म


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर परेश रावल इन दिनों फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स की तरफ से परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने की वजह से 25 करोड़ रुपए की मांग करते हुए लीगल नोटिस भेजा गया है। अब प्रोडक्शन हाउस ने यह दावा किया है कि एक्टर को 11 लाख रुपए का भुगतान किया गया था। अब उनके अचानक फिल्म छोड़ने से काफी नुकसान हुआ है।

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के वकील ने भी इस बात की पुष्टि की है कि परेश रावल को 25 करोड़ रुपए का मुकदमा किया गया है। अब मेकर्स की ओर से कहा गया कि परेश रावल ने खुद कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उन्होंने फिल्म शूटिंग तक शुरू कर दी थी और इसके लिए 11 लाख रुपए का पेमेंट की किया जा चुका है। मेकर्स की तरफ से बयान में कहा गया है कि फिल्म ‘हेरा फेरी 3 का टीजर 3 अप्रैल 2025 को शूट हुआ था। जिसमें परेश रावल का 3 मिनट से ज्यादा फुटेज था।

केप ऑफ गुड फिल्म्स एलएलपी ने अपने वकील परिनम लॉ एसोसिएट्स के जरिए कहा है कि परेश रावल ने 30 जनवरी 2025 को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के माध्यम से बताया था कि वो फिल्म का हिस्सा हैं। इसके बाद उन्होंने 27 मार्च 2025 को एक अनौपचारिक एग्रीमेंट साइन करके फिल्म में काम करने की सहमति दी थी।

मेकर्स का कहना है कि परेश रावल के यूं अचानक फिल्म छोड़ने से पैसे के साथ फिल्म की शूटिंग शेड्यूल पर भी फर्क पड़ा है। इसी वजह से प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल से 25 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है। साथ ही लीगल नोटिस में यह भी जिक्र है कि अगर सात दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं की गईं तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक इस मामले पर परेश रावल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

______________________________

परेश रावल ने जुड़ी यह खबर भी पढ़ें..

पत्नी स्वरूप ने ‘हेरा फेरी 3’ पर तोड़ी चुप्पी:कहा- परेश रावल को लेकर घर में नहीं हुई कोई बात, लीगल नोटिस की जानकारी नहीं

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने हाल ही में पुष्टि की है कि वे ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। कहा जा रहा है कि उन्होंने 25 करोड़ रुपए की फीस मांगी थी। फीस न मिलने पर परेश ने फिल्म छोड़ी। पूरी खबर पढ़ें..



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular