Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeहरियाणानगर निगम में हाउस की पहली बैठक आज: 593 एजेंडों पर...

नगर निगम में हाउस की पहली बैठक आज: 593 एजेंडों पर होगी चर्चा, निगम और पब्लिक हेल्थ पर सबसे ज्यादा चर्चा होगी – Hisar News


इससे पहले नगर निगम में करीब एक महीने पहले बजट बैठक हुई थी जिसमें सभी पार्षद मौजूद थे।

हरियाणा के हिसार नगर निगम की पहली हाउस की बैठक आज होगी। सुबह यह बैठक शुरू होगी जो कई घंटों तक चलेगी। बैठक में कुल 593 एजेंडों पर होगी। इस मैराथन बैठक की पार्षदों ने पूरी तैयारी की है। पार्षदों की ओर से 572 विकास व जनसमस्याओं के समाधान के एजेंडों पर च

.

नगर निगम चुनाव के बाद पहली बैठक के पूरे हंगामेदार होने के आसार हैं। जबकि निगम प्रशासन ने 8 और मेयर ने 13 एजेंडे सौंपे हैं। इन सभी एजेंडों पर हाउस में मंथन होंगा। मेयर प्रवीण पोपली की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में शहर के विकास, जनसमस्याओं के समाधान के मुद्दों सहित कई विभागीय मुद्दें भी शामिल होंगे।

बैठक में निगम कर्मचारियों के दो एजेंडे भी पास हो सकते हैं। इसमें निगम स्टाफ के सेवानिवृत होने पर उन्हें सामुदायिक केंद्र निशुल्क उपलब्ध करवाने और दूसरा नगर निगम अधिकारी या कर्मचारियों के बच्चों की शादी के लिए सामुदायिक केंद्र की बुकिंग में 50 प्रतिशत की छुट देने की मांग की गई है।

हाउस में सार्वजनिक होगा सोसायटियों का सच शहर में धार्मिक, सामाजिक व अन्य जनहित कार्यों के नाम पर बनी सोसायटियों का सच हाउस में उजागर होगा। शहर में करीब 11317 सोसायटियां हैं, जिन्होंने समाज सेवा के नाम पर सरकार ने करोड़ों रुपए की राशि विकास के लिए ली हुई है।

पार्षद जगमोहन मित्तल ने हाउस के माध्यम से इन सोसायटियों का पिछले दो साल का रिकॉर्ड मांगा है कि कितनी इन्हें राशि जारी हुई और किन-किन कार्यों के लिए। ऐसे में विकास और समाज सेवा के नाम से खुली इस सोसायटियों का सच अब जनता के सामने आने की उम्मीद जगी है।

नई कमेटियां होंगी गठित, अधिकारियों से होंगी शहर की सरकार शहर के विकास की मॉनिटरिंग के लिए नगर निगम की सब कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके अलावा हाउस की बैठक में पहली बार मेयर व पार्षद जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से औपचारिक तौर पर रूबरू होंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular