स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निवाड़ी जिले में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम राइज स्कूल असाटी के छात्र-छात्राओं ने नगर को स्वच्छ रखने की शपथ ली।
.
इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शनिवार सीएम राईज स्कूल असाटी में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली। इसके साथ ही शौचालय उपयोग और अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नगर में स्वच्छता के लिए, लोगों को प्रेरित करने के लिए भी शपथ ली। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, शिक्षक और छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।