Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeजॉब - एजुकेशनप्राइवेट नौकरी: Airtel Payment Bank ने मध्यप्रदेश के कई शहरों के...

प्राइवेट नौकरी: Airtel Payment Bank ने मध्यप्रदेश के कई शहरों के लिए जोनल टेरिटरी मैनेजर की पोस्ट पर निकाली वैकेंसी, एवरेज एनुअल सैलरी19 लाख तक


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

Airtel Payment Bank में जोनल टेरिटरी मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इसकी जॉब लोकेशन मध्य प्रदेश है। मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और रतलाम के साथ ही प्रदेश के और भी शहरों में इसकी वैकेंसी निकाली गई है। इस पोस्ट पर मैनेजर को चैनल डिस्ट्रीब्यूशन (BC नेटवर्क) की पहचान करना होगी और चैनल की ग्रोथ, Airtel Bank पेमेंट से जुड़े मार्केट ऑपरेशन को टेरिटरी

डिपार्टमेंट :

डिजिटल मार्केटिंग

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • सेल्स डिस्ट्रीब्यूशन चैनल की पहचान करके पहचान करके असाइन की गई टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूशन को मैनेज करना।
  • DPL अप्रोच के साथ Airtel Payment Bank BC नेटवर्क को ब्लॉक लेवल ,विलेज लेवल पर नेटवर्क तय करना।
  • BDE और मार्केट डेवलपिंग के लिए मीटिंग और ओजेटी को ऑपरेट करना।
  • रिटर्न ऑफ इंवेटमेंट (ROI) की मॉनिटरिंग में ROI बढ़ाना होगा।
  • सभी बैंकिंग प्रोडक्ट की GTM और सेल्स को मैनेज करना।

एजुकेशनल और टेक्निकल क्वालिफिकेशन :

  • कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में MBA होना चाहिए।
  • डेटा एनालिटिक्स स्किल।
  • कम्युनिकेशन एण्ड प्रेजेंटेशन स्किल।

प्रोफेशनल स्किल्स :

  • एक्सेल/स्टैटिस्टिकल एनालिसिस सिस्टम (SAS)/BI का नॉलेज हो।
  • प्रीपेड चार्जिंग सिस्टम (IN/IT) का नॉलेज।

एक्सपीरियंस :

  • इस पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट के पास 4 से 6 साल तक का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • यह एक्सपीरियंस डिस्ट्रिब्यूशन प्लानिंग और चैनल इंप्लीमेंटेशन में होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक में (असिस्टेंट जोनल टेरिटरी मैनेजर) सेल्स मैनेजर की एनुअल सैलरी 8 लाख रुपए से 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है और एवरेज एनुअल सैलरी 18 लाख रुपए तक हो सकती है। जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन मध्यप्रदेश के भोपल , इंदौर और रतलाम शहर है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

Airtel Payment Bank जनवरी 2017 में लॉन्च किया गया था। ये भारत का पहला पेमेंट्स बैंक है। ये 5 लाख से ज्यादा बैंकिंग पॉइंट्स के नेटवर्क के जरिए से पेमेंट को आसान बनाता है। मोबाइल बैंकिंग में देश का छठे नंबर का बैंक है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular