Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeपंजाबबठिंडा में वर्क परमिट के नाम पर 15 लाख ठगे: पासपोर्ट...

बठिंडा में वर्क परमिट के नाम पर 15 लाख ठगे: पासपोर्ट पर नकली स्टैंप लगाई; वीजा चेक कराने पर हुआ खुलासा – Bathinda News



बठिंडा में युवक से कनाडा का वर्क परमिट देने के नाम पर आरोपियों ने 15 लाख 28 हजार रुपए हड़प लिए। सिविल लाइन पुलिस को दी गई शिकायत में जय सिंह वाला निवासी राम सिंह ने बताया कि उसने बीए की पढ़ाई की और वह कनाडा का वर्क परमिट लेने के लिए वीजा एक्सपर्ट से

.

उन्होंने उसे भरोसा दिया कि वह उसका कनाडा का वर्क परमिट लगवा देंगे। इसके लिए 24 लाख रुपए का खर्च आएगा। वह कनाडा जाने के लिए रुपए देने को तैयार हो गया और उसने आरोपियों को एडवांस के तौर 4 लाख रुपए भी दे दिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने कहा कि 6 से 8 महीने के भीतर उसका वीजा आ जाएगा।

पीड़ित के अनुसार उसने भरोसा कर उसने अपने सारे दस्तावेज आरोपियों को दे दिए। आरोपियों ने पहले उसे वीजा एलएमआई लेकर दिया और उसके एवज में उससे 10 लाख रुपए हासिल कर लिए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके पासपोर्ट पर नकली स्टैंप लगाकर कहा कि उसका वीजा आएगा। वह बाकी बची हुई 12 लाख रुपए की रकम उन्हें जमा करवा दे। वीजा आने की बात सुनकर उसने बकाया रकम दे दी। जब उसने अपना वीजा चेक करवाया, तो वह नकली पाया गया।

जिसके बाद उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए राजीनामा कर 8 लाख 56 हजार रुपए तो वापस कर दिए, लेकिन 15 लाख 28 हजार रुपए वापस ना कर उसके साथ ठगी की। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित इमिग्रेशन मालिक नवप्रीत सिंह व उसके साथी गुरमेल सिंह पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular