Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeमहाराष्ट्रमनीलॉड्रिंग का खौफ दिखाकर पौने दो करोड़ की ठगी: मेरठ के...

मनीलॉड्रिंग का खौफ दिखाकर पौने दो करोड़ की ठगी: मेरठ के बुजुर्ग को 4 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, CBI जांच के नाम पर ऑनलाइन टॉर्चर – Meerut News


मेरठ में डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है। जहां बुजुर्ग को मनीलॉड्रिंग मामले में फंसा बताकर सीबीआई जांच के नाम पर डराया गया। उससे पौने दो करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई। चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया गया। पीड़ित ने मेरठ साइबर थाने म

.

4 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट

सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी बुजुर्ग सूरज प्रकाश को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल भेजने का खौफ दिखाकर साइबर अपराधियों ने चार दिन डिजिटल अरेस्ट कर 1.73 करोड़ की ठगी कर ली। उनसे चार खातों में यह रकम ट्रांसफर कराई गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महाराष्ट्र में मनीलॉड्रिंग करने का आरोप

सूरज प्रकाश के पास 17 सितंबर को कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को टेलीकॉम विभाग से बताते हुए कहा कि आपके सभी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद किए जा रहे हैं। आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कैनरा बैंक में एक खाता खोला गया है। जिसमें 6.80 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग के आए हैं। इसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आई। कॉलर ने उनके खिलाफ महाराष्ट्र में रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी दी। उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर डराया। उन्हें घर से बाहर जाने और किसी से मिलने से रोका गया। लगातार खाते से जाती रही रकम

18 सितंबर को उनके एक बैंक खाते में एक बार 3.80 लाख और दूसरी बार 5 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। 20 सितंबर को एक बैंक खाते में 90 लाख रुपये, 21 सितंबर को एक बैंक खाते में 45 लाख रुपये और दूसरे बैंक खाते में 30 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूरज प्रकाश ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना ने बताया कि साइबर ठगों के बैंक अकाउंट फ्रीज करने की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मेरठ से महाराष्ट्र भेजी गई पुलिस टीम पूरे मामले मे एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि किशोरी की सुसाइड का प्रकरण सामने आया था। पुलिस ने परिजनों से तहरीर ली, परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने एक अभियुक्त की शिनाख्त कर उसे अरेस्ट किया है। इंस्टाग्राम अकाउंट जिससे किशोरी के गलत वीडियो शेयर हुए हैं, गलत कमेंट हुए उसकी जांच की जा रही है। इंस्टाग्राम को लेटर भेजा गया है। इसकी जांच की जा रही है।

डिजिटल अरेस्ट पर एक्सपर्ट की राय पढ़िए…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular