फाजिल्का में एक युवक की आशिकी दो व्यक्तियों की मौत का कारण बन गई। नाबालिग लड़की को भागकर ले जा रहे युवक की मोटरसाइकिल हादसाग्रस्त हो गई। जिस कारण जहां नाबालिग लड़की की मौत हो गई, वहीं दूसरी बाइक सवार व्यक्ति की जान चली गई। इस हादसे में तीन लोग घायल ह
.
मृतक लड़की के पारिवारिक सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि फाजिल्का के जातियां मोहल्ले का रहने वाला एक युवक उनकी लड़की को भगा ले गया l बाइक पर लड़की को बैठाकर तेज रफ्तार से वह जा रहा था कि गांव बेगांवाली के नजदीक सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन मजदूरों की बाइक के बीच उनकी टक्कर हो गई l
इस हादसे में उनकी लड़की की मौत हो गई, जबकि उक्त नौजवान सहित चार लोग घायल हो गए l जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया l जहां तीन मजदूरों में से एक मजदूर की भी मौत हो गई है l बताया जाता है तीनों मजदूर अबोहर एक शैलर में काम करते थे। मृतक की पहचान महिंदर सिंह के रुप में हुई है, तीन बच्चों का पिता था।
हालांकि जख्मी नौजवान को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l जहां पर पुलिस गार्ड तैनात किए गए हैं, क्योंकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त नौजवान के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं l
हालांकि घायल युवक के पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि लड़की अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी l जो अबोहर के पांच पीर टिब्बा में माथा टेकने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया l पुलिस के मुताबिक उक्त नौजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है जिसकी गिरफ्तारी के लिए अस्पताल में पुलिस गार्ड तैनात किए गए है l जब उसे होश आएगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा l
मृतक लड़की
अस्पताल में मौजूद परिजन।