हरियाणा के महेंद्रगढ़ शहर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। वह घर से महेंद्रगढ़ सामान लाने की बात कह कर अपने छोटे भाई के साथ गई थी। लेकिन घर वापस नहीं पहुंची। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला
.
छोटे भाई को बस स्टैंड पर छोड़ गई थी
महेंद्रगढ़ शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि उसका पति ड्राइविंग का काम करता है। वह लगभग डेढ़ महीना पहले घर से गया था। उसकी 16 वर्षीय लड़की एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है। 24 सितंबर को उसकी लड़की सुबह अपने 12 वर्षीय छोटे भाई के साथ महेंद्रगढ़ सामान लेने के लिए आई थी। वह अपने छोटे भाई को बस स्टैंड पर छोड़ कर कहीं चली गई।
महिला ने बताया कि हमने अपने लेवल पर इधर-उधर व अपनी सभी रिश्तेदारियों में अपनी बेटी की तलाश की। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। हमें शक है कि उसको किसी ने कहीं छुपा रखा है। मेरी बेटी की गुम होने की शिकायत दर्ज की जाए और उसकी तलाश करवाई जाए।