बैतूल के भौंरा में 3 दिन पहले हुए मामूली विवाद पर आज यानी गुरुवार को लोगों का आक्रोश जमकर फूटा। इस घटना के विरोध में गुरुवार को भौंरा का बाजार पूरी तरह से बंद रहा। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा। लोगो ने यहां अधिकारियों को ज्ञापन सौंप
.
जानकारी के मुताबिक, भौंरा बस स्टैंड पर दुकान के सामने बस खड़ी किए जाने को लेकर कुछ लोगो में मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, आज लोगों ने घटना पर विरोध जताते हुए भौंरा बंद करवा दिया। हालांकि मौके पर पहुंची विधायक गंगा बाई और एसडीएम अभिजीत सिंह ने लोगों को समझाइश देकर संयम बरतने की अपील की।

अवैध कब्जे की शिकायत की
उप सरपंच महेंद्र सिरोठिया के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों की ओर से बाजार में मटन-चिकन की दुकानें अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं। इन्हें हटाया जाए। पंचमुखी गणेश मंदिर के सामने अवैध रूप से बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल के पीछे वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। इन लोगों को हटाने की कार्रवाई की जाएं।