बुजुर्ग महिला ने बताया कि पहले बाइक सवार लोगों ने उनसे पता पूछा।
लुधियाना में बाइक सवार दो लोगों ने 80 साल की महिला से झपट्टा मारकर सोने की बालियां छीन ली। पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
.
वारदात लुधियाना के कासावाद गांव में हुई। महिला नसीब कौर ने बताया कि वह अपने घर के बाहर लगी तोरियों की बेल से तोरी तोड़ रही थी। इतने में पीछे बाइक पर दो लोग पहुंचे और उसके कानों में पहनी सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए। उसने शोर मचाया लेकिन तब तक वह वहां से भाग गए थे।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि बाइक सवार लोग उससे किसी जसवंत नाम के व्यक्ति का घर का पता पूछने लगे और पता पूछते-पूछते पल में ही उन्होंने उसके दोनों कानों में पहनी बालियां छीन फरार हो गए। जैसे ही महिला के कानों से बदमाशों ने बालियां छीनी तो उसे धक्का देकर वह बाइक पर सवार हो फरार हो गए। शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।