सिमांचल एक्सप्रेस में पथराव करने वाले के साथ पुलिस टीम।
आनंद बिहार से बनौरी (बिहार) जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर प्रयागराज में पथराव के मामले में रेलवे पुलिस ने एक युवक को अरेस्ट कर लिया। ट्रेन नंबर 12488 सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर प्रयागराज के रहने वाले मोहम्मद शमीम उर्फ गोलू ने चलाया था। अब शमीम
.
असल में प्रयागराज में पटरी पर दौड़ती ट्रेनों लगातार पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आती रहीं हैं। इन पत्थरबाजों के लिए कई मुफीद स्पॉट हैं।
जख्मी सुजीत कुमार।
हालांकि घटनाओं के अलग अलग इलाकों में अलग अलग युवाकों की टोली अंजाम देती है। प्रयागराज नैनी ब्रिज के पहले और बाद में यात्रियों के मोबाइल लूटने की कई घटनाएं सामने आती रहीं हैं।
यहां चलती ट्रेनों पर यात्रियों पर पत्थर फेंक मोबाइल लूटने की घटनाएं तो होती हीं हैं, साथ ही पुल की वजह से ट्रेन की स्पीड कम कर दी जाती है, ऐसे में बदमाश किस्म के युवक यात्रियों के हाथ से मोबाइल छीनकर भी भाग जाते हैं।
किन किन रेलवे ट्रैक पर यात्री निशाने पर
नैनी ब्रिज के आसपास के अलावा शहर के कई इलाके हैं जहां से आबादी के बीच ट्रेनें गुजरती हैं और वारदातें होती रहती हैं। इसमें साउथ मलाका, नार्थ मलाका, सोहबतियाबाग, मोहत्सिमगंज, आरोरा बाबा की बगिया, छिवकी, नैनी, रामबाग और प्रयाग के आसपास के इलाके ऐसे हैं जहां कई युवक इस तरह की वारदात अंजाम देते हैं।
ये तो शहरी इलाके हैं इसके अलावा कौशांबी लेकर प्रयागराज तक कई ऐसे गांव हैं जहां रेलवे लाइन पर योजना बनाकर युवकों की टोली पत्थर चलाकर सामान गिराने की कोशिश करती है।
जीआरपी-आरपीएफ के साथ रेलवे की टीमें जागरूकता, पहचान के लिए घूमती हैं लेकिन कार्रवाई न के बराबर होती है।
जानिये कौन है सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर चलाने वाला
इंस्पेक्टर जीआरपी राजीव रंजन ने मो. शमीम उर्फ गोलू पुत्र मो. नफीस को अरेस्ट किया है। इसकी उम्र
27 साल के करीब है। यह मयूर रोड राजापुर उचवागढ़ी थाना कैंट का रहने वाला है। इसे गउघाट रेलवे लाइन के किनारे से गिरफ्तार किया गया। शमीम ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह और उसके साथी ट्रेनों में उन यात्रियों पर पत्थर फेंकते हैं जो गेट पर खडे़े हाेते हैं या फिर बैठे होते हैं। कई बार ट्रेनें आउटरों पर रुक जाती हैं तो उन यात्रियों को पत्थर मारते हैं जो सामान लेकर ट्रेन में चढ़ते होते हैं। ऐसे में ट्रेन की स्पीड बढ़ जाती है तो सामान गिर जाता है।
सुजीत नाम का यात्री हुआ था जख्मी
प्रयागराज से मिर्जापुर जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने पर यात्री सुजीत कुमार जख्मी हुआ था। उसके होंठ कट गए थे, दांत टूट गया था। मिर्जापुर ट्रेन पहुंचने पर इलाज किया गया था। सुजीत बेगूसरांय का रहने वाला था। वह एस-3 बाेगी के गेट पर था तभी पत्थर लगा था।