Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeपंजाबपटियाला में फिरौती मांगने वाले 2 युवक काबू: गैंगस्टर के नाम...

पटियाला में फिरौती मांगने वाले 2 युवक काबू: गैंगस्टर के नाम पर मांगे 20 लाख, जीजा को कॉल कर धमकाया, यूट्यूब से लिया आइडिया – Patiala News



पटियाला पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी।

जल्दी अमीर बनने के लिए रिश्तेदार से गैंगस्टर के नाम पर धमकी देकर 20 लाख रुपए फिरौती मांगने वाले युवक को उसके दोस्त सहित अरेस्ट कर लिया गया।

.

एसपीडी योगेश शर्मा ने बताया कि आरोपी सनप्रीत सिंह निवासी अहमदगढ़ लुधियाना और रोहित निवासी मलेरकोटला को अरेस्ट किया गया है। इस मामले का मास्टरमाइंड सनप्रीत सिंह है, जिसने अपने जीजा के जीजा को फिरौती के लिए धमकाया था। इन दोनों को एक अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है और अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि इन लोगों ने हरियाणा के एक गैंगस्टर के नाम पर फिरौती मांगी थी।

शिकायत करने वाले दर्शन सिंह लाडी ने बताया कि वह टोल प्लाजा के यूनियन के राज्य स्तर के प्रधान है। उनके पास 23 सितंबर को फिरौती के लिए कॉल आई थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को कंप्लेंट कर दी।

चोरी के मोबाइल से करते थे व्हाट्सएप कॉल

एसपीडी योगेश शर्मा ने बताया कि आईपीएस वैभव चौधरी और सीआईए इंचार्ज शमिंदर सिंह की टीम ने आरोपियों की पहचान की और इन लोगों को समाना रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सनप्रीत सिंह के जीजा के जीजा दर्शन सिंह ने कुछ समय पहले ही नई फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीद ली थी, जिसे देख इन लोगों को लगा कि दर्शन सिंह काफी अमीर व्यक्ति है।

यूट्यूब पर गैंगस्टर द्वारा फिरौती मांगे जाने की खबरें लगातार देखने के बाद सनप्रीत सिंह ने मास्टर प्लान बनाया। प्लान को अंजाम देने के लिए इन लोगों ने जाखल एरिया में रेलवे स्टेशन पर सो रहे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी कर लिया।

इस मोबाइल फोन के सिम कार्ड को इस्तेमाल करते हुए इन लोगों ने दर्शन सिंह को पैसों के लिए कॉल करनी शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने तकनीकी तरीके से इन दोनों को ट्रेस करते हुए अरेस्ट कर लिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular