पिछले 5 दिन में जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल 19 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं। इस दौरान टीम ने 200 किलो सूखी मिठाई और 80 किलोग्राम खराब चाशनी को नष्ट करवाया है।
धौलपुर में त्योहारी सीजन के दौरान आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है।
.
खाद्य सुरक्षा आयुक्त और जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर सीएमएचओ सीएमएचओ डॉ. धर्म सिंह मीणा की ओर से गठित टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 5 दिन में जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल 19 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं।
इस दौरान टीम ने 200 किलो सूखी मिठाई और 80 किलोग्राम खराब चाशनी को नष्ट करवाया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि लिए गए सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभाग का लक्ष्य है कि रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले। इसलिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।