फाजिल्का में आज सुबह साढ़े 5 बजे के करीब अरनीवाला में सैर कर रहे दो लोगों में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी l हादसा इतना भयानक था कि सैर कर रहे लोग करीब 20 से 25 फीट दूर जाकर गिरे l अंधेरा होने के चलते पीछे आ रहे पारिवारिक सदस्यों ने म
.
बलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके चाचा सरदार कंवलजीत सिंह पन्नीवाला में बाइक एजंसी चलाते है। वह अपने साथी सुरिंदर कुमार के साथ रोजाना की तरह आज सुबह सैर पर निकले थे l अरनीवाला के पास वह सैर कर रहे थे कि तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर उन्हें टक्कर मार दी l
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सैर कर रहे लोग करीब 20 से 25 फुट उड़कर दूर झाड़ियों में जा गिरे l वह भी उनके पीछे आ रहे थे तो मौके पर उन्होंने भाग कर मोबाइल की टॉर्च ऑन कर जख्मियों को ढूंढा l जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसके चाचा को मृतक घोषित कर दिया l जबकि दूसरा जख्मी हुए व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है l
अस्पताल में मौजूद परिजन।
कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
फिलहाल मृतक के शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है l जहां पर उनके द्वारा कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है l हालांकि बताया जा रहा है कि कार सवार दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ रखा है l उधर, थाना अरनीवाला के एसएचओ लेख राज ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल कर बनती कार्रवाई की जाएगी l