Railways launches round-trip package for festive season | रेलवे ने फेस्टिव सीजन के लिए राउंड-ट्रिप पैकेज लॉन्च किया: आने-जाने का टिकट साथ बुक करने पर 20% डिस्काउंट मिलेगा; 1 दिसंबर तक मिलेगा फायदा

1 Min Read


नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फेस्टिव सीजन में इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए एक खुशखबरी दी है। दिवाली और अन्य आने वाले त्योहारों के लिए रिटर्न टिकट बुकिंग पर अब 20% का डिस्काउंट मिलेगा।

इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो घर जाने और वापस आने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। रेलवे ने त्योहारों के समय टिकट के लिए भीड़ और लोगों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला किया है।

हालांकि इस छूट का फायदा तभी मिलेगा जब यात्री आने-जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करेंगे और टिकट में दी गई सभी डिटेल्स एक होंगी। यानी कहां से कहां तक जाना है, यात्री नाम, उम्र, दूरी जैसी चीजें दोनों टिकट में एक होनी चाहिए। रेलवे की यह स्कीम 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच यात्रा के लिए लागू रहेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment