Himesh Reshammiya’s name included in Bloomberg Pop Power List | हिमेश रेशमिया का नाम ब्लूमबर्ग पॉप पावर लिस्ट में शामिल: ऐसा करने वाले पहले भारतीय कलाकार बने, फैंस बोले- ‘हम सबके लिए गर्व का पल’

2 Min Read


17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया ब्लूमबर्ग की पॉप पावर लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय कलाकार बन गए हैं। 7 अगस्त को जारी इस लिस्ट में दुनिया के सबसे प्रभावशाली पॉप स्टार्स की रैंकिंग शामिल है। लिस्ट में पोस्ट मेलोन, ब्रूनो मार्स और बेयोंसे टॉप पर हैं, जबकि हिमेश 22वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में बिली इलिश, सबरीना कारपेंटर, जे-होप, कोल्डप्ले, एड शीरन, बैड बनी, लेडी गागा, कैटसेये और शकीरा जैसे नाम भी शामिल हैं।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस ग्लोबल रैंकिंग को तैयार करने के लिए दुनिया भर से लगभग एक लाख 20 हजार लोगों ने अप्लाई किया था। फिर इस पूरी प्रक्रिया में फैंस भी शामिल हुए और अपने पंसदीदा पॉप स्टार्स को वोट दे लिस्ट में आगे बढ़ाया।

इस अचीवमेंट पर अब एक्स और इंस्टाग्राम दोनों ही जगह फैंस हिमेश पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक्स पर एक फैन ने लिखा- ‘भारतीय सुपरहिट मशीन, वन एंड ओनली मिस्टर हिमेश रेशमिया।’ वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा- ‘यह हम सभी के लिए गर्व का पल है।’ एक ने कहा-‘आशिक बनाया आपने से लेकर ग्लोबल चार्ट तक, क्या सफर रहा। बधाई हो!’

वहीं, अपनी इस उपलब्धि पर हिमेश ने फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों को शुक्रिया अदा किया है। इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में दोस्तों की तरफ से मिली बधाई को रिपोस्ट किया है।

हिमेश की एक्टिंग करियर की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ में दिखे थे। इस फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment