अमेरिकन यूट्यूबर वैन बॉयज ने साइबर हब में जाकर यहां की सुंदरता की तारीफ की।
अमेरिकी यूट्यूबर वैन बॉयज ने हरियाणा के गुरुग्राम की तारीफ की है। यूट्यूबर ने गुरुग्राम के साइबर हब में वीडियो बनाकर कहा कि यह कचरे से भरा हुआ नहीं है, यहां बड़े रेस्टोरेंट्स और आउटलेट्स हैं। यहां की महिलाएं भी काफी सुंदर हैं।
.
वैन बॉयज ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा – “गंदे और प्रदूषित भारत में मियामी से भी बेहतर दिखने वाला साफ-सुथरा शॉपिंग आउटलेट है। क्या आप जानते थे कि भारत में ऐसा भी है?”
पिछले दिनों एक फ्रांसीसी महिला ने अपने X अकाउंट पर कुछ फोटो डालकर गुरुग्राम की तुलना सुअर के घर से की थी। उन्होंने कहा था कि यहां रहना पूरी तरह अभिशाप है। लोग अच्छा जीवन जीने के लिए टैक्स दे रहे हैं, लेकिन उस पैसे से अफसरों के महल बन रहे हैं।

वैन बॉयज ने वीडियो में साइबर हब के रेस्टोरेंट्स और आउटलेट्स भी दिखाए।
अमेरिकी यूट्यूबर ने वीडियो में क्या कहा….
- भारतीय महिलाएं सुंदर: अमेरिकी यूट्यूबर वैन बॉयज ने वीडियो में कहा – “भारत पूरी तरह से झुग्गी-झोपड़ियों और अत्यधिक आबादी वाला नहीं है। यह कचरे से भरा हुआ भी नहीं है। यहां कुछ वायु प्रदूषण जरूर है, लेकिन कम से कम यह इस तरह दिखता है। यहां चिलीज रेस्टोरेंट है। यहां वह सब कुछ है जो आप मांग सकते हैं। हां, यहां भारतीय सुंदर महिलाएं हैं, मैंने उनमें से बहुत सी देखी हैं।
- मैं भारत में गलत जगह जा रहा था: यूट्यूबर ने आगे कहा कि मैंने भारत में पूरे महीने में ऐसा नहीं देखा, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से भारत में गलत जगह जा रहा था। यह अमेरिका जैसा दिखता है, दोस्तों, यह अमेरिका से भी बेहतर है। तुम सब भारत को लेकर सो रहे हो, तुम सब बकवास देख रहे हो जो यहां बहुत है, लेकिन कुछ जगहें इस तरह शांत हैं।

गुरुग्राम में साइबर हब में कई आउटलेट्स खुले हुए हैं।
फ्रांसीसी महिला बोली- पुराने दोस्त दिल्ली जा रहे 15 दिन पहले फ्रांसीसी महिला मैथिडे आर ने सोशल मीडिया पर गुरुग्राम की गंदगी और जलभराव को अपनी भड़ास निकाली थी। उसने लिखा था कि गुरुग्राम एक शानदार आधुनिक, शांत शहर हो सकता था, लेकिन यह बड़े कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है। कई पुराने दोस्त दिल्ली वापस जा रहे हैं या भारत छोड़कर हमेशा के लिए जा रहे हैं, इस उम्मीद के साथ कि वहां उन्हें राहत मिलेगी। लेकिन उनका क्या जो यहां फंसे हुए हैं? कई लोग खुद को अभिशप्त महसूस करते हैं।
मैथिडे ने आगे लिखा कि गुरुग्राम के लोगों में निराशा और गुस्सा बढ़ रहा है। लोग सोच रहे हैं कि बेहतर जिंदगी के लिए वे टैक्स दे रहे हैं, लेकिन उससे किसी और का महल बन रहा है। यह स्थिति कब तक रहेगी? नगरपालिका कब तक पुराने जमाने की मशीनों और कचरा प्रबंधन प्रणालियों का इस्तेमाल करती रहेगी।
हमारी गायों को मारती रहेगी और सदियों से पोषित प्रकृति को प्रदूषित करती रहेगी, जबकि हमारे पड़ोसी देश अच्छे प्रबंधन, निवेश, पर्यटन और भ्रष्टाचार मुक्त नीतियों की बदौलत स्वच्छता और विकास में फल-फूल रहे हैं?

फ्रांसिसी महिला मैथीडे आर, जिन्होंने गुरुग्राम में गंदगी पर सवाल उठाए थे।
क्या है गुरुग्राम का साइबर हब साइबर हब गुरुग्राम में एक ऐसी जगह है जहां आप खाने-पीने और मनोरंजन का मजा ले सकते हैं। ये नेशनल हाईवे-8 पर दिल्ली के पास है। यहां बहुत सारे अच्छे रेस्टोरेंट, पब और शॉपिंग सेंटर हैं। आप यहां दोस्तों और परिवार के साथ आराम से समय बिता सकते हैं। ये जगह साइबर सिटी के पास है, जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं। इसलिए यहां काम करने वाले लोग अक्सर यहां आते हैं।

गुरुग्राम में साइबर हब की बिल्डिंग्स।
******************
ये खबर भी पढ़ें…
फ्रांसीसी महिला बोली- सुअरों के घर जैसा बना गुरुग्राम:जानवरों जैसे रह रहे; मंत्री राव इंद्रजीत भी कह चुके- इंटरनेशनल बेइज्जती होती है

हरियाणा के गुरुग्राम में जगह जगह बिखरे कचरे के ढेर और जलभराव से एक बार फिर साइबर सिटी की फजीहत हुई है। इस बार मामला फ्रांसीसी महिला मैथिडे आर से जुड़ा है। मैथिडे आर लंबे समय से गुरुग्राम में रह रही हैं और उन्होंने एक भारतीय से शादी की है (पूरी खबर पढ़ें)