अजमेर की गेगल थाना पुलिस ने मादक पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए ढाई साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस गश्त को देखकर डोडा पोस्ट गाड़ी सहित मौके पर छोड़कर अपने साथी के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट
.
गेगल थाना प्रभारी सुमन चौधरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से एक अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत एसपी वंदिता राणा की ओर से जिले के सभी थाना अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिसे लेकर एक थाने पर टीम का गठन किया गया।
गश्त देखर भागे दोनों तस्कर
थाना प्रभारी ने बताया कि जून 2023 में थाना क्षेत्र में पुलिस टीम की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी। तभी स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट को परिवहन करके मध्य प्रदेश से पंजाब लेकर जा रहे थे। तभी पुलिस गश्त को देखकर दोनों बदमाश डोडा पोस्ट और अपनी गाड़ियां लावारिस छोड़कर भाग गए।
पुलिस टीम को एक स्कूटी और मोटरसाइकिल सहित 24 किलोग्राम डोडा पोस्ट जब्त हुआ था। इसके बाद थाने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में श्रीनगर में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच गेगल थाना प्रभारी को दी गई थी। टीम ने मामले में पंजाब में दबिश देकर ढाई साल से फरार आरोपी पंजाब जिला बठिंडा निवासी कुलवंत सिंह(54) पुत्र गुरचरण सिंह को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी कुलवंत सिंह ने मध्य प्रदेश जाकर अनुसंधान किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।