- Hindi News
- Career
- IBPS Started Recruitment For 13217 Posts In Regional Rural; 537 Posts Of Apprentice In IOL, Delhi Tops In QS Ranking 2026
47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, टॉप जॉब्स में बात IBPS RRB के 13,217 पदों पर आवेदन शुरू होने और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के 537 पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी ‘एजुकेट गर्ल्स फाउंडेशन’ को रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड की और टॉप स्टोरी में बात शिक्षकों के लिए TET कंपलसरी होने की।
करेंट अफेयर्स
1. भारत के ‘एजुकेट गर्ल्स फाउंडेशन’ को रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड
फाउंडेशन ‘एजुकेट गर्ल्स’ को एशिया का सर्वोच्च रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए चुना गया। ये पहली भारतीय संस्था है जिसे ये अवॉर्ड दिया गया है। ये फाउंडेशन 18 साल में पिछड़े इलाकों की लगभग 20 लाख लड़कियों का स्कूल में एडमिशन करवा चुकी है।

सफीना ने इसकी शुरुआत 2007 में राजस्थान से की थी।
- इसकी फाउंडर सफीना हुसैन (54) ने इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि ये सम्मान उस जन आंदोलन को वैश्विक पहचान देता है, जो दूर-दराज के गांव की एक लड़की से शुरू हुआ और आज लाखों लड़कियों की जिंदगी बदल रहा है।
- भारत में 5% गांव ऐसे हैं, जहां 40% बच्चियों का ड्रॉपआउट था।
- इस साल भारत की एजुकेट गर्ल्स के साथ मालदीव की शाहिना अली और फिलीपींस के फादर फ्लावियानो एल. विलनुएवा को भी यह पुरस्कार मिला है।
- भारत में अब तक अलग-अलग मुद्दों पर अच्छा काम करने वाले 50 लोगों को रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड मिल चुका है।
2. ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप प्राइज मनी पुरुष खिलाड़ियों से ज्यादा
एक सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप प्राइज मनी का ऐलान किया। 2025 विमेंस वर्ल्ड कप में कुल 13.88 मिलियन डॉलर यानि करीब 122 करोड़ रुपए की इनामी राशि बांटी जाएगी।

पहली बार ये प्राइज मनी पुरुषों से ज्यादा होगी।
- 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
- 2023 में भारत में खेले गए मेंस वनडे वर्ल्ड कप के दौरान करीब 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 83 करोड़ के इनाम बांटे गए थे।
टॉप जॉब्स
1. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस की भर्ती
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

2. IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 13217 भर्ती निकाली
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने देशभर के रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) में क्लर्क और ऑफिसर (PO) समेत कई पदों पर 13000 से अधिक वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibpsreg.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख 21 सितंबर तय की गई है। प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर 2025 में होगा। वहीं, मेन एग्जाम दिसंबर 2025 / फरवरी 2026 में हो सकता है।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों को नौकरी या प्रमोशन के लिए TET कंपलसरी किया
सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी 1 सितंबर को निर्देश दिया है कि अब टीचिंग सर्विस से जुड़े सभी शिक्षकों को अपनी सर्विस में बने रहने या प्रमोशन पाने के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी TET पास करना जरूरी होगा। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा-
जिन टीचर्स की नौकरी को 5 साल से ज्यादा बचे हैं, उन्हें टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) क्वालिफाई करना जरूरी होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो उन्हें इस्तीफा देना होगा या फिर कंपल्सरी रिटायरमेंट लेना होगा।

2. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी की गई है, ये दुनियाभर की टॉप यूनिवर्सिटीज को रैंक देती है। 2026 के लिए मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने एक बार फिर टॉप रैंक हासिल की है। इंपीरियल कॉलेज लंदन दूसरे नंबर पर और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है।
- QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में IIT दिल्ली 123 रैंक के साथ टॉप पर है और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉम्बे (IIT बॉम्बे) 129 के साथ दूसरे नंबर पर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास 180 के साथ तीसरे पर है।
- वहीं टॉप रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस 219 पर बैंगलोर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ खड़गपुर (IIT खड़गपुर) 215 पर है।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..