Trump claims- India is ready to reduce tariffs on America | ट्रम्प का दावा- भारत अमेरिका पर टैरिफ घटाने को तैयार: कहा- अब देर हो चुकी, भारत को पहले ही टैरिफ कम कर देना चाहिए था

1 Min Read


वॉशिंगटन डीसीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दावा किया है भारत ने अब अमेरिका पर टैरिफ कम करने की पेशकश की है, लेकिन काफी देर हो चुकी है। उन्होंने भारत के साथ व्यापार संबंधों को ‘एकतरफा’ बताते हुए कहा कि भारत अमेरिका को बहुत सारा सामान बेचता है, लेकिन अमेरिका भारत को बहुत कम सामान बेच पाता है।

ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाए, जिससे अमेरिकी कंपनियों को भारत में सामान बेचना मुश्किल हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपनी जरूरत का ज्यादातर तेल और मिलिट्री उपकरण रूस से खरीदता है, न कि अमेरिका से।

ट्रम्प ने इसे सालों पुरानी दिक्कत बताया और कहा कि भारत को पहले ही टैरिफ कम कर देना चाहिए था।

यह खबर हम लगातार अपडेट कर रहे हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment