Home Minister who went out to celebrate his birthday by helicopter could not land | जन्मदिन मनाने जा रहे गृहमंत्री का हेलिकॉप्टर लैंड नहीं हुआ: साथ में तीन मंत्री भी मौजूद थे, पायलट ने आगे की उड़ान को असुरक्षित करार दिया – Jaipur News

4 Min Read


राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम आज अपना जन्मदिन मनाने के लिए सरकार के तीन साथी मंत्रियों के साथ हेलिकॉप्टर से डीग के नगर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन जयपुर से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही मौसम खराब हो गया। इसके बाद पायलट ने आगे की

.

दरअसल, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम 1 सितंबर को जन्मदिन है। वे आज जयपुर के एवन हेलीपैड मलिकपुर से UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सहकारिता मंत्री गौतम दक और उद्योग और खेल राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ हेलिकॉप्टर में सवार होकर डीग के नगर के लिए रवाना हुए थे। दोपहर डेढ़ बजे चारों मंत्रियों ने जयपुर से डीग के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भी भरी। लेकिन लगभग 40 मिनट की उड़ान के बाद अलवर के नजदीक हेलिकॉप्टर के पायलट को मौसम खराब मिला।

हेलिकॉप्टर जयपुर के एवन हेलीपैड मलिकपुर में लैंड हुआ।

हेलिकॉप्टर जयपुर के एवन हेलीपैड मलिकपुर में लैंड हुआ।

मंत्रियों ने फिर से जयपुर लौटने का फैसला किया

पायलट ने खराब मौसम को देखते हुए आगे उड़ान भरना खतरनाक बताया। हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग का सुझाव दिया। इसके बाद सभी मंत्रियों ने फिर से जयपुर लौटने का फैसला किया। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क कर हेलिकॉप्टर को फिर से जयपुर मूव किया। दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर हेलिकॉप्टर जयपुर के एवन हेलीपैड मलिकपुर में लैंड हुआ। यहां से मंत्री जवाहर सिंह बेढम, गौतम कुमार दत्त और झाबर सिंह खर्रा एक बार फिर सड़क मार्ग से डीग के लिए रवाना हुए। वहीं केके बिश्नोई दिल्ली दौरे के लिए निकल गए।

हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने से पहले मौसम में किसी तरह की समस्या नहीं थी।

हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने से पहले मौसम में किसी तरह की समस्या नहीं थी।

उड़ान से पहले मौसम पूरी तरह साफ था

एवन हेलिकॉप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने बताया- उड़ान से पहले मौसम पूरी तरह साफ था। डीग (नगर) के रास्ते में भी अलवर तक मौसम में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई। लेकिन अलवर के आगे आसमान में घने बादलों ने डेरा डाल रखा था। जहां हेलिकॉप्टर से आगे की उड़ान सुरक्षित नहीं थी। ऐसे में पायलट ने पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिर से लौटने का फैसला किया। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क कर फिर से जयपुर के लिए हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और कुछ ही देर में सभी मंत्री सकुशल अलवर से जयपुर पहुंचे।

जन्मदिन जनसभा का आयोजन किया गया

बता दें कि राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह के जन्मदिन के मौके पर आज डीग के नगर में जन्मदिन जनसभा का आयोजन किया गया। यहां पर बड़ी संख्या में भरतपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता जवाहर सिंह के साथ जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से जवाहर सिंह अपने निर्धारित वक्त पर डीग नहीं पहुंच सके है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment