iPhone 17 Price | ‘Awe Dropping’ Apple Event, iPhone 17 Air | एपल आज लॉन्च करेगा आईफोन 17 सीरीज: सबसे पतला आईफोन आएगा, हार्ट बीट मापने वाले एयरपॉड्स भी पेश होने की उम्मीद

5 Min Read


नई दिल्ली52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लेटेस्ट आईफोन के स्क्रीनग्रैब टेक्निकल गुरूजी यूट्यूब चैनल से लिए गए हैं। - Dainik Bhaskar

लेटेस्ट आईफोन के स्क्रीनग्रैब टेक्निकल गुरूजी यूट्यूब चैनल से लिए गए हैं।

एपल आज अपने सालाना इवेंट में सबसे पतला आईफोन लॉन्च करेगी। ये आईफोन प्लस की जगह लेगा। इवेंट में आईफोन17 सीरीज में कुल 4 मॉडल्स पेश किए जाएंगे।

एपल एयरपॉड्स प्रो 3 भी लॉन्च किए जाएंगे। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल सकते हैं। यह फीचर पहले एपल के बीट्स पावरबीट्स प्रो 2 में पेश किया गया था, लेकिन ये ऑप्टिकल सेंसर का उपयोग करता है।

इसके अलावा एपल वॉच सीरीज 11 को लॉन्च किया जा सकता है। सभी डिवाइस अपडेटेड OS26 के साथ आएंगे, जिसमें लिक्विड ग्लास इंटरफेस मिलेगा।

लॉन्च इवेंट का नाम ‘ऑव ड्रॉपिंग’ रखा गया है। कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल पार्क में भारतीय समय अनुसार, रात 10:30 बजे से इवेंट शुरू होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में स्टैंडर्ड आईफोन 17 की कीमत 79,900 रुपए से शुरू हो सकती है, जो इसके टॉप मॉडल प्रो मैक्स के लिए 1,64,900 रुपए तक जा सकती है।

आईफोन 17 सीरीज के मॉडल्स के एक्सपैक्टेड फीचर्स…

इस बार iOS26 के साथ बेहतर एपल इंटेलिजेंस मिलेगा

  • डिजाइन: आईफोन 17 प्रो में पहली बार एल्यूमीनियम फ्रेम आएगा। 15 प्रो और 16 प्रो में टाइटेनियम और पुराने मॉडल्स में स्टेनलेस स्टील था। रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ एल्यूमीनियम और ग्लास फिनीश बैक मिलेगा।
  • डिस्प्ले: पहली बार मैट फिनिश वाला LTPO ओलेड डिस्प्ले मिलेगा। इस पर नैनो-टेक्सचर कोटिंग होगी, जो सनलाइट में चमक कम करेगा और स्क्रैच रेजिस्टेंस बढ़ाएगा। डायनामिक आइलेंड पहले से छोटा होगा।
  • कैमरा: सभी 17 मॉडल्स में 24MP सेल्फी कैमरा होगा। प्रो मॉडल्स में 48MP टेलीफोटो लेंस होगा, जो 3.5x से 8x ऑप्टिकल जूम देगा। सभी 3 रियर कैमरे 48MP के होंगे। पहली बार प्रो मॉडल में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
  • परफॉर्मेंस: A19 प्रो चिप गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI टास्क्स को तेज और पावर-एफिशिएंट बनाएगा। प्रो मॉडल्स में 8GB से बढ़ाकर 12GB रैम दी जाएगी, जिससे एपल इंटेलिजेंस और मल्टीटास्किंग सुपर स्मूथ होगी।
  • बैटरी: आईफोन 17 और प्रो मैक्स में 5000mAh से ज्यादा की बैटरी हो सकती है। 35W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। रिवर्स वायरलेस चार्जिंग से एयरपोड्स या एपल वॉच चार्ज कर सकेंगे।
  • अन्य: एपल की वाईफाई 7 चिप 40Gb/s तक की स्पीड और कम लेटेंसी देगा, जो स्ट्रीमिंग और गेमिंग को बेहतर बनाएगा। वहीं, नया कूलिंग सिस्टम गेमिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोन को ठंडा रखेगा।
9 सितंबर को होने वाले इवेंट में एपल सबसे पतला आईफोन लॉन्च करेगा। इसका नाम एयर हो सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा होगा।

9 सितंबर को होने वाले इवेंट में एपल सबसे पतला आईफोन लॉन्च करेगा। इसका नाम एयर हो सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा होगा।

आईफोन 17 लॉन्च के बाद बंद होंगे ये मॉडल्स

एपल हर साल नए आईफोन लॉन्च के बाद कुछ पुराने मॉडल्स को बंद करता है, खासकर प्रो मॉडल्स। ताकि लोग नए आईफोन 17 प्रो मॉडल्स खरीदें। इसके अलावा, जो मॉडल्स 5 से 7 साल पहले लॉन्च हुए हैं वो भी बंद हो सकते हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स पर ये मॉडल्स स्टॉक खत्म होने तक बिकेंगे।

यहां आइफोन 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए…

भारत में 2017 से बन रहे आईफोन

एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13, आईफोन 14, आईफोन 15 और आईफोन 16 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment