राजस्थान में टूरिस्ट सीजन शुरू होने से पहले ही एलायंस एयरलाइन ने जयपुर को देश के दो प्रमुख शहर हिंसार और बीकानेर से जोड़ने का फैसला किया है। इनमें जयपुर – बीकानेर फ्लाइट सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। जबकि हिसार फ्लाइट हर शुक्रवार जयपुर से हिसार और
.
ट्रेन से सस्ता प्लेन
टूरिस्ट सीजन शुरू होने से पहले ही एलायंस एयरलाइंस ने जयपुर से बीकानेर के लिए नई फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। यह फ्लाइट मंगलवार और गुरुवार को संचालित होगी। जयपुर से यह फ्लाइट शाम 4 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। जो शाम 6 बजकर 30 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी। जबकि बीकानेर से यह फ्लाइट शाम 4 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरकर रात 8 बजकर 10 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। बता दें कि बीकानेर से जयपुर के लिए एसी थर्ड क्लास का किराया 660 रुपए और सेकंड क्लास का किराया 990 रुपए पड़ता है। वहीं फर्स्ट क्लास का किराया 1645 रुपए है। वहीं फ्लाइट का किराया महज 1260 रुपए निर्धारित किया गया है। जो ट्रेन के फर्स्ट क्लास से भी सस्ता है।
हरियाणा से बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी
इसके साथ ही 12 सितंबर से जयपुर और हिसार के बीच सीधी हवाई सेवा की भी शुरुआत होने जा रही है। यह फ्लाइट सप्ताह में शुक्रवार को संचालित होगी। जयपुर से यह फ्लाइट सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। जो दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हिसार पहुंचेगी। हिसार से जयपुर के लिए फ्लाइट शाम 4 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी। जो शाम 6 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। जयपुर – हिसार फ्लाइट शुरू होने के बाद जयपुर और हरियाणा की एयर कनेक्टिविटी और ज्यादा मजबूत होगी।