Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeपंजाबजगराओं में बाप-बेटे ने मां-बेटे को पीटा: आरोपियों से परेशान होकर...

जगराओं में बाप-बेटे ने मां-बेटे को पीटा: आरोपियों से परेशान होकर बेटे ने जहर खाया; हालत नाजुक – Jagraon News



जगराओं मुल्लापुर दाखा के भनोड़ गांव के रहने वाले बाप-बेटे ने दिनदहाड़े सरेआम पड़ोसियों के घर में घुस कर मां बेटे को पीट डाला। जब मां बेटे ने शोर मचाया तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आरोपियों से परेशान होकर युवक ने कीड़े मार जहरीली दवाई पी

.

शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी बाप बेटे पर धारा 332,115(2) 3(5) 351(2) 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों की पहचान मनजीत सिंह उर्फ राजू व सोहन सिंह निवासी गांव भनोड़ के रूप में हुई है। फिलहाल बाप-बेटे दोनों आरोपी घर से फरार हैं, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एएसआई नरिंदर शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला जोगिंदर कौर निवासी गांव भनोड़ ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई।

दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हुए थे आरोपी शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह बेटे परमिंदर सिंह के साथ रहती है। पहले आरोपी बाप-बेटे उनके घर का दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हो गए, जिसके बाद आरोपियों ने उसके बेटे को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उसका बेटा जमीन पर गिर पड़ा तो भी आरोपियों ने मारना बंद नहीं किया। जब वह अपने बेटे को छुड़वाने लगी तो आरोपियों ने उस पर भी हमला करते हुए उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद उसने शोर मचाया तो आरोपी उन्हें धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। बाद में मारपीट से अपनी बेइज्जती व शर्म महसूस करते हुए उसके बेटे ने कीड़े मार जहरीली दवाई पी ली।

पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी बाप बेटे पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी बाप-बेटे घर से फरार है, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular