Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeछत्तीसगढरायपुर में झमाझम बारिश, 18 जिलों में अलर्ट: सरगुजा और बस्तर...

रायपुर में झमाझम बारिश, 18 जिलों में अलर्ट: सरगुजा और बस्तर संभाग के जिले भी भीगेंगे; अगले दो दिन ऐसा ही मौसम – Chhattisgarh News


रायपुर में मंगलवार दोपहर को अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हो रही है। रायपुर सहित सरगुजा और बस्तर संभाग के 18 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक दो दिन ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।

.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो रही है। इसके कारण मौसम में बदलाव आया है। गरज-चमक वाले बादल अपने साथ मॉइस्चर को खींचते हैं, जिसके कारण बूंदाबांदी और बारिश होती है।

सोमवार को एक-दो जगहों पर बारिश हुई

प्रदेश में सोमवार को मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही। एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

दुर्ग में भीषण गर्मी के बीच झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण गर्मी के बीच सोमवार को राहत की बारिश हुई। सोमवार को सुबह से तेज धूप निकली थी, लेकिन दोपहर 12 के बाद से मौसम ने करवट ली। दोपहर एक बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई। दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक एक घंटे तेज बारिश हुई।

इस दौरान जिले के कुछ जगहों पर बूंदाबांदी ही हुई। लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिली। बारिश होने से तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। पढ़ें पूरी खबर

भिलाई में सोमवार दोपहर करीब एक घंटे तक बारिश हुई।

भिलाई में सोमवार दोपहर करीब एक घंटे तक बारिश हुई।

रायपुर में ऐसा रहा मौसम

सोमवार को रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। दिन में तेज धूप निकली लेकिन दोपहर बाद मौसम बदल गया। बादल छाए रहे और लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। वहीं शाम होते ही रायपुर समेत कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई।

सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म सुकमा जिला रहा यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.2°C अम्बिकापुर में दर्ज किया गया।

शहरों में ऐसा रहा तापमान

रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था। बिलासपुर में दिन का पारा 32.4 डिग्री, पेंड्रा में 32.2, अंबिकापुर में 31.8, जगदलपुर में 34.4, दुर्ग में 31.6 डिग्री टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular