दिल्ली में 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया से मीटिंग करते हुए सीएम सुक्खू।
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की दिल्ली में 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ.अरविंद पनगढ़िया से मीटिंग शुरू हो गई है। सीएम सुक्खू, डॉ. पनगढ़िया से हिमाचल की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए वित्तायोग से सहयोग का आग्रह करेंगे।
.
अप्रैल 2026 में नए वित्त आयोग की सिफारिशें लागू होनी है। मोदी सरकार ने डॉ. पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग का चेयरमैन बना रखा है। इसलिए हिमाचल सीएम कई बार वित्त आयोग के समक्ष हिमाचल के हकों की पैरवी कर चुके हैं।

दिल्ली में डॉ. अरविंद पनगढ़िया से मिलते हुए सीएम सुक्खू।
इससे पहले भी दो बार सीएम दिल्ली में और एक बार जब वित्त आयोग शिमला आया था, तब भी डॉ. पनगढ़िया से मिलकर पहाड़ी राज्यों की चुनौतियों और इंफ्रॉस्ट्रक्चर बनाने में आने वाली अधिक लागत को देखते हुए हिमाचल को ज्यादा रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट (RDG) देने का आग्रह कर चुके हैं। आज फिर से इसी मांग को दोहराएंगे।
केंद्रीय मंत्रियों से भी कर सकते हैं मुलाकात
मुख्यमंत्री सुक्खू आज कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। वह सोमवार शाम को ही दिल्ली पहुंच गए थे।