Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeराज्य-शहरपंजाब यूनिवर्सिटी का 868 करोड़ का बजट पास: ​​​​​​​कैस प्रमोशन का...

पंजाब यूनिवर्सिटी का 868 करोड़ का बजट पास: ​​​​​​​कैस प्रमोशन का मुद्दा फिर अटका; कंप्यूटर सेंटर का अपग्रेडेशन होगा – Chandigarh News



पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) का 2025-26 के लिए 868.46 करोड़ रुपए का बजट पास कर दिया गया है, जिसमें 278 करोड़ रुपए पे रिवीजन के लिए अलग से रखे गए हैं। बजट में पी.यू के शिक्षकों और नॉन-टीचिंग कर्मचारियों को दी जाने वाली 175 करोड़ रुपए की ग्रांट इस वित्ती

.

कैस प्रमोशन का मुद्दा इस बार भी बीओएफ की बैठक में लंबित रह गया। पास्ट सर्विस के आठ फैकल्टी के प्रमोशन से जुड़े मामलों पर चर्चा तो हुई, लेकिन फैसला फिर से अटका हुआ है। यह मामले अब वेरिफिकेशन के लिए भेजे जाएंगे।

पी.यू. के कुछ विभागों में पुराने टेक्निकल और लेबोरेटरी कैडर के पद समाप्त कर दिए गए हैं। केमिस्ट्री विभाग से फोरमैन-वन, जियोलॉजी से टेक्नीशियन वन, बायोफिजिक्स से फोरमैन-2, और सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लैब से सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर-वन के पद खत्म किए गए हैं। वहीं, यूआईईटी में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर-एक और सीनियर ऑफिसर (जी-वन) के नए पद सृजित किए गए हैं।

कंप्यूटर सेंटर का अपग्रेडेशन प्रस्ताव पास पीयू के कंप्यूटर सेंटर को अपग्रेड करने के लिए 26.90 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है। उसमें ओबीसी नेटवर्क बैकबोन और यूटीबी केबलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।

बीजीजे इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में चीफ फार्मेसी ऑफिसर (ग्रेड-वन) का एक स्थायी पद बनाया जाएगा, जिसके लिए लेवल-12 की पे स्केल दी जाएगी। फार्मेसी ऑफिसर के चार अन्य पद भी भरे जाएंगे। सभी पदों को पंजाब सरकार के पैटर्न पर भरा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular