Disappointing start of Roadways Rural Bus Service in Dungarpur | डूंगरपुर में रोडवेज ग्रामीण बस सेवा का निराशाजनक आगाज: 8 में से सिर्फ एक रूट पर चलेगी बस, 10 पंचायतों को मिलेगी सुविधा – Dungarpur News

1 Min Read



जिले के लिए चयनित 8 रूटों में से केवल डूंगरपुर-डूका-लालपुरा मार्ग पर ही बस सेवा शुरू होगी।

राजस्थान सरकार की रोडवेज ग्रामीण सेवा योजना डूंगरपुर में आंशिक रूप से शुरू होगी। जिले के लिए चयनित 8 रूटों में से केवल डूंगरपुर-डूका-लालपुरा मार्ग पर ही बस सेवा शुरू होगी। बाकी 7 रूटों के लिए कोई टेंडर नहीं मिला।

.

डूंगरपुर रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने बताया कि चयनित मार्गों में डूंगरपुर-खेरवाड़ा, डूंगरपुर-भोजातो का ओडा, डूंगरपुर-मांडवा, डूंगरपुर-साबला, डूंगरपुर-गैड, डूंगरपुर-सालेडा, डूंगरपुर-सागवाड़ा और डूंगरपुर-चिखली शामिल थे।

डूंगरपुर-डूका-लालपुरा मार्ग पर शुरू होने वाली बस सेवा से 10 पंचायत क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। इनमें गैंजी, झोथरी, करावाड़ा, गंधवा, रास्तापाल, सीमलवाड़ा, लिखी बड़ी, पीठ, डूका और लालपुरा शामिल हैं।

यह बस सेवा निजी संचालक द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सहभागिता से चलाई जाएगी। यात्रियों से 1.5 रुपए प्रति किलोमीटर किराया लिया जाएगा। निगम को प्रति सीट किलोमीटर 23 पैसे का भुगतान करना होगा। यात्रियों को निगम की तरफ से मिलने वाली सभी निशुल्क और रियायती यात्रा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment